WWE Royal Rumble के मेन इवेंट में Roman Reigns के खतरनाक रूप को देख ट्विटर पर फूटा फैंस का गुस्सा

roman reigns sami zayn royal rumble
रॉयल रंबल के मेन इवेंट में 2 सुपरस्टार्स को रोमन रेंस ने किया अधमरा

Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2023 की शुरुआत धमाकेदार एक्शन से भरपूर मेंस रॉयल रंबल (Rumble) मैच से हुई। वहीं इवेंट का अंत रोमन रेंस (Roman Reigns) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से हुआ।

मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जहां रिंगसाइड पर सैमी ज़ेन और पॉल हेमन भी मौजूद रहे। अंत में ट्राइबल चीफ ने जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया है, लेकिन मैच के बाद द ब्लडलाइन ने केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है। यहां जानिए इस मैच को ट्विटर पर फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी है।

#)WWE Royal Rumble में Roman Reigns vs Kevin Owens मैच को मिली प्रतिक्रियाएं

HOLY SHIT! This title match between Roman Reigns and Kevin Owens is brilliant! Sami Zayn is so good in his role! #RoyalRumble

"रोमन रेंस और केविन ओवेंस का चैंपियनशिप मैच बहुत जबरदस्त रहा। सैमी ज़ेन ने भी अपनी भूमिका सही तरीके से निभाई।"

If Roman Reigns stays champion until the end of time, I will have absolutely no issue with that☝🏾. #RoyalRumble.

"अगर रोमन रेंस हमेशा के लिए चैंपियन बने रहे तो मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं होगी।"

@WWE @WWERomanReigns @HeymanHustle Match was good until KO pinned Roman and no referee.

"मैच तब तक अच्छा था जब तक केविन ओवेंस ने Roman Reigns को पिन किया, लेकिन तब वहां कोई रेफरी नहीं था।"

@WWE @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWE Throw the Heavyweight and Tag Titles away. You've made them completely worthless

"रोमन रेंस और उनके साथियों को टाइटल्स छोड़ देने चाहिए। उन्होंने चैंपियनशिप बेल्ट्स का कद गिरा दिया है।"

Sami Zayn is so over. He has to be facing Roman Reigns at Wrestlemania.

"फैंस सैमी ज़ेन को बहुत पसंद करते हैं। WrestleMania में उन्हें ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच मिलना चाहिए।"

Roman Reigns and their family are fucking bully in today's PPV. The writer should get fired. This is not funny. #royalrumble

"रोमन रेंस और उनका परिवार इस इवेंट में दूसरों को परेशान कर रहा है। इसके लिए राइटर को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए, ये मज़ाक का विषय नहीं है।"

Nah fck Roman lmaoo I can’t wait until his title reigns ends

"मुझे रोमन बिल्कुल पसंद नहीं। मैं जल्द से जल्द उनके टाइटल रन का अंत होते देखना चाहता हूं।"

@WWERomanReigns @peacock @HeymanHustle Roman and the bloodline are cowards and the biggest pieces of crap of all time

"रोमन और द ब्लडलाइन के अन्य मेंबर्स सबसे बड़े डरपोक हैं और उनके अंदर इंसानियत नाम की कोई चीज़ नहीं है।"

Sami Zayn and the bloodline storyline has been the best storyline in the WWE in a loooooooooonnnng time. Another episode now about to unfold. WWE please don't mess it up. #RoyalRumble

"WWE में बहुत लंबे समय बाद इतनी शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिली है। अब एक और एपिसोड होने वाला है, मैं WWE से आग्रह करूंगा कि इस स्टोरीलाइन के मजे को किरकिरा ना किया जाए।"

This paves the way for Sami Zayn and Kevin Owens to reunite and go after The Bloodline. The question is what is Jey Uso doing? I don't see him aligning w/Zayn & Owens. He'll be back w/The Bloodline. #BairTruth™️ #RoyalRumble

"मैं अब देख पा रहा हूं कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस एकसाथ आकर द ब्लडलाइन से भिड़ेंगे। अब सवाल ये है कि जे उसो क्या कर रहे हैं क्योंकि मैं उन्हें ज़ेन और ओवेंस के साथ आते नहीं देख रहा। वो ब्लडलाइन के साथ बने रहेंगे।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment