WWE Royal Rumble 2024: सभी मैचों पर एक नज़र और उनकी रेटिंग

..
WWE Royal Rumble में हुए कई बेहतरीन मैच
WWE Royal Rumble में हुए कई बेहतरीन मैच

Royal Rumble 2024: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट अब पीछे छूट चुका है। रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania 40) की शुरुआत हो चुकी है। Royal Rumble में दिखे कई चौंकाने वाले मोमेंट्स ने फैंस को हैरान किया और उनका भरपूर मनोरंजन भी किया।

Royal Rumble 2024 में फैंस को दो चैंपियनशिप मैच के साथ-साथ मेंस और विमेंस बैटल रॉयल मुकाबले भी देखने मिला था। कोडी रोड्स और बेली इस साल Royal Rumble के विनर बनें। वहीं रोमन रेंस और लोगन पॉल ने अपने टाइटल्स को रिटेन किया था। इस आर्टिकल में हम चारों मैच के बारे में बात करेंगे और उन्हें रेटिंग देंगे।

#) WWE विमेंस Royal Rumble मैच

Royal Rumble मैच की शुरुआत विमेंस बैटल रॉयल से हुई थी। मैच की शुरुआत में ही फैंस को बड़ा सरप्राइज़ तब देखने मिला था, जब साल 2022 में कंपनी को छोड़कर जाने वाली पूर्व विमेंस नेओमी ने वापसी की। एक और बड़ा सरप्राइज मौजूदा TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस के रूप में भी मिला।

मैच में नाया जैक्स का डॉमिनेंट प्रदर्शन रहा। उन्होंने 8 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। मैच के अंतिम पलों में पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल का डेब्यू भी यादगार रहा था। आर-ट्रुथ का गलती से विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री करना बहुत ही एंटरटेनिंग था। डैमेज कंट्रोल में चल रहे मतभेद के कारण बेली का इस मैच को जीतना जायज दिखाई देता है। इस मैच की 4.5 स्टार रेटिंग बढ़िया रहेगी।

#) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एलए नाइट, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड किया था। चारों ही सुपरस्टार्स ने मैच में अपना सब कुछ झोंक दिया था और कोई हार मानने को तैयार नहीं था। रोमन को बाकी सुपरस्टार्स ने एक साथ हमला करके धराशाई कर दिया था।

मैच में एक समय सभी स्टार्स ने ट्राइबल चीफ पर अपने अपने फिनिशिंग मूव लगाए लेकिन सोलो सिकोआ ने मैच में दखल देते हुए रेफरी को ही रिंग से बाहर खींच लिया था। मैच के अंत में सभी के अनुमान के मुताबिक रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स को पिन करके अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी। इस मैच को 3.5 की स्टार रेटिंग दी जा सकती है

#) WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच

Royal Rumble 2024 में हुए इस मैच को फैंस काफी समय तक याद रखेंगे, जिसमें सुपरस्टार्स ने मुकाबले को जीतने के लिए सभी दांवपेच का इस्तेमाल किया था। एक तरफ जहां लोगन पॉल ने अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से सभी को प्रभावित किया, वहीं केविन ओवेंस ने भी कुछ शानदार मूव्स लगाकर लोगन को कड़ी टक्कर दी थी।

अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने के लिए लोगन पॉल ने ब्रॉस नकल निकाला था लेकिन पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने इसे पकड़ लिया और उनपर ही हमला कर दिया। वो पिन करने के लिए गए लेकिन रेफरी ने ब्रॉस नकल देख लिए और DQ के जरिए लोगन को विजेता घोषित किया। मैच के बाद केविन ने लोगन पॉल पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इस मैच के लिए 2.5 स्टार रेटिंग बढ़िया रहेगी।

#) मेंस Royal Rumble 2024 मैच

मेंस Royal Rumble 2024 ने WrestleMania 40 के मेन इवेंट की तस्वीर साफ कर दी है। मैच की शुरुआत जिमी और जे उसो से होना बहुत ही दिलचस्प था। एंड्राडे ने लगभग 3.5 साल बाद वापसी कर सभी को चौंका दिया था। ब्रॉन ब्रेकर जैसे टैलेंटेड NXT सुपरस्टार ने मैच में बहुत ही डॉमिनेंट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।

आर ट्रुथ का टैग टीम मैच की तरह बर्ताव करना और पैट मैकेफी का खुद को एलिमिनेट करना बहुत ही एंटरटेनिंग था। मैच के अंत में सीएम पंक और कोडी रोड्स ने एक दूसरे को रिंग से बाहर करने का पूरा प्रयास किया था। आखिरी कार कोडी रोड्स ने जीत दर्ज की थी। इस मैच के लिए 4.5 स्टार की रेटिंग बढ़िया होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now