WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू के किकऑफ शो के 3 मैचों का एलान किया है। जिसमें WWE के नए यूएस चैंपियन बॉबी रूड यूएस ओपन चैलेंज करते हुए नजर आएंगे। उनके चैलेंज का जवाब देते कोई भी रैसलर बाहर आकर बॉबी रूड से मैच लड़ सकता है। आपको बता दें कि 'The Glorious One' बॉबी रूड ने यूएस चैंपियनशिप के टूर्नामेंट में जिंदर महल को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। NXT से WWE में आने के बाद से ये रूड की पहली WWE चैंपियनशिप जीत है। इसके अलावा पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन द रिवाइवल का सामना किकऑफ मैच में बैलर क्लब के सदस्य ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ होगा। WWE रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर भी इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था। मुश्किलों के दौर से गुजर से क्रूजरवेट डिवीजन के लिए भी कंपनी ने मैच का एलान किया है। 6 मैन टैग टीम मैच में कलिस्टो, लिंस डोराडो और ग्रैन मटैलिक का सामना ड्रू गुलक, TJP और जैंटलमैन जैक गैलेहर के साथ होगा।
Three HUGE matches have been announced for #RoyalRumble Kickoff THIS SUNDAY...PLUS guest panelists including @AlexaBliss_WWE @MsCharlotteWWE @Madusa_rocks & @RicFlairNatrBoy! https://t.co/ZJPC0I3tSj
— WWE (@WWE) January 26, 2018
WWE द्वारा मैच का एलान किए जाने के बाद यूएस चैंपियन बॉबी रूड ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "कौन होगा जो रॉयल रम्बल में यूएस चैंपियनशिप चैलेंज का जवाब देगा। ये देखने के लिए आपको रॉयल रम्बल पीपीवी का किकऑफ शो देखने होगा।
Who will it be? Who will answer the first EVER #Glorious #USOpen Challenge at #RoyalRumble? You’ll have to tune into the Kickoff to find out. The door is open, who’s going to walk through it? #USTitle
— Bobby Roode (@REALBobbyRoode) January 26, 2018
WWE रॉयल रम्बल पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। अब तक शो के लिए 9 मैचों का एलान किया जा चुका है। रॉयल रम्बल 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को आएगा।