4- चायना ने 2000 Royal Rumble मैच में क्रिस जैरिको को एलिमिनेट किया
2000 Royal Rumble पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान क्रिस जैरिको, चायना और हार्डकोर हॉली के साथ फ्यूड में थे। आपको बता दें, 2000 Royal Rumble पीपीवी में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में जैरिको, चायना और हॉली को हराने में कामयाब रहे थे।
हालांकि, चायना अपनी हार से खुश नहीं थी और जैरिको के Royal Rumble मैच के उतरने के थोड़ी ही देर बाद चायना ने भी इस मैच में 17वें नंबर पर एंट्री की। मैच में उतरते ही चायना ने जैरिको पर हमला करते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया और इसके तुरंत बाद बिग बॉस मैन ने भी चायना को इस मैच से एलिमिनेट कर दिया।
3- बेथ फीनिक्स ने 2010 Royal Rumble मैच में द ग्रेट खली को एलिमिनेट किया
बेथ फीनिक्स ने 2010 Royal Rumble मैच में 6 नंबर पर एंट्री की और इसके तुरंत बाद उनका सामना द ग्रेट खली से हुआ जो बेथ फीनिक्स को वहां से जाने का ऑर्डर दे रहे थे। हालांकि, फीनिक्स ने अपनी चतुराई से खली को एलिमिनेट कर दिया और इसके बाद फीनिक्स ने सीएम पंक को टारगेट किया।
आपको बता दें, फीनिक्स ने इस मैच में पंक को भी लगभग एलिमिनेट कर दिया था लेकिन इस बाद पंक ने वापसी करते हुए GTS देते हुए फीनिक्स को धाराशाई कर दिया। इसके बाद पंक ने आसानी से फीनिक्स को टॉप रोप से बाहर फेंकते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया।