WWE Royal Rumble 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो रॉयल रंबल में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE Royal Rumble 2024 इवेंट सफल रहा
WWE Royal Rumble 2024 इवेंट सफल रहा

Royal Rumble 2024: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) इवेंट काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में सिर्फ 4 मैच देखने को मिले और इसमें दो रंबल मुकाबले रहे। मेंस और विमेंस स्टार्स के Royal Rumble मैचों पर सभी की नज़र थी और यह बढ़िया रहे।

Royal Rumble 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में कई सारी चीज़ों ने फैंस को खुश किया। इसी बीच कुछ मौकों पर जरूर सभी को WWE द्वारा थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Royal Rumble 2024 इवेंट की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।

1- WWE Royal Rumble 2024 की अच्छी बात: Cody Rhodes की जीत होना और उन्हें स्टोरी खत्म करने का मौका मिलना

द रॉक की Day 1 स्पेशल Raw के एपिसोड में वापसी के बाद से फैंस के मन में कोडी रोड्स की स्टोरी को लेकर सवाल थे। रॉक ने आकर रोमन के खिलाफ मैच के संकेत दिए थे और ऐसे में लग रहा था कि शायद अमेरिकन नाईटमेयर के हाथ से बड़ा मौका चला जाएगा।

Royal Rumble मैच में सीएम पंक और कोडी रोड्स जीत के लिए फेवरेट थे और दोनों में से कोई भी जीतता, सभी को खुशी होती। पंक का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन कोडी रोड्स ने जिस तरह से दिग्गज को रिंग के बाहर करके चौंकाने वाली जीत दर्ज की, यह शानदार चीज़ रही। अब एक चीज़ क्लियर है कि अमेरिकन नाईटमेयर को आखिर अपनी स्टोरी खत्म करने का मौका मिलेगा।

1- बुरी बात: WWE दिग्गज रोमन रेंस का मैच उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा

रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के बीच Royal Rumble 2024 में फैटल 4 वे मैच देखने को मिला था। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन यह उतना रोचक नहीं रहा।

मैच में सभी स्टार्स ने अच्छा काम करने की कोशिश की। इन सभी चीज़ों के बावजूद मैच में फिर से सोलो सिकोआ का दखल देना निराशाजनक रहा। जिस तरह से इस मुकाबले का अंत हुआ, वो भी काफी खराब चीज़ रही। WWE ने रोमन के मैच द्वारा जरूर सभी को निराश कर दिया।

2- अच्छी बात: WWE स्टार बेली की बड़ी जीत

बेली ने विमेंस Royal Rumble मैच में शानदार काम किया और अंत में उन्हें बड़ी जीत मिली। बेली पिछले डेढ़ साल से लगातार डैमेज कंट्रोल फैक्शन को आगे लाने की कोशिश कर रही थीं। इसी बीच कई बार उन्हें सिंगल्स मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

बेली ने इसके बावजूद खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया और अपने कैरेक्टर वर्क द्वारा सभी का दिल जीता। बेली के पास खुद को साबित करने के लिए विमेंस रंबल मुकाबले से अच्छा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने मौके का बहुत अच्छी तरह से फायदा उठाया और बड़ी जीत हासिल की।

2- बुरी बात: WWE Royal Rumble मैच में बड़े सरप्राइज नहीं मिलना

WWE द्वारा दो Royal Rumble मैच देखने को मिले और यह काफी अच्छे रहे। कंपनी ने मौजूदा स्टार्स को मौका दिया लेकिन सरप्राइज की बात करें, तो शो में इसकी कमी रही। कई सारे रिटर्न शो के दौरान हुए लेकिन ज्यादातर चीज़ों की उम्मीद फैंस को पहले से थी।

शो के दौरान TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस ने सरप्राइज एंट्री की। इसके अलावा दोनों रंबल मैचों में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला, जिसे देखकर फैंस उतने शॉक हो। इस मामले में WWE ने सभी को निराश कर दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications