- Royal Rumble में ड्रू मैकइंटायर vs गोल्डबर्ग (WWE चैंपियनशिप मैच)
ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग का ड्रीम मैच देखने को मिला था। इस मैच के लिए फैंस उत्साहित थे लेकिन यहां थोड़ी निराशा देखने को मिली। मैच उतना लंबा नहीं था लेकिन कम समय में ही कुछ शानदार मूव्स देखने को मिले। मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग पर कई क्लेमोर किक्स से हमला किया। साथ ही गोल्डबर्ग ने भी कुछ मौकों पर स्पीयर लगाया।
अच्छी बात ये रही कि गोल्डबर्ग के इस जैकहैमर पर कोई भी बोच देखने को नहीं मिला था। ड्रू ने अंत में क्लेमोर किक की मदद से हॉल ऑफ फेमर को पराजित किया। साथ ही अपने करियर की एक बड़ी जीत दर्ज की। मैकइंटायर का गोल्डबर्ग को हराना काफी बड़ी चीज़ रही और हर कोई इस दिग्गज की तारीफ कर रहा है।
नतीजा: ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया