- Royal Rumble में साशा बैंक्स vs कार्मेला (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)
साशा बैंक्स और कार्मेला के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। दरअसल, दोनों ही सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। पिछली बार की तरह ही कार्मेला और बैंक्स ने अपने मैच से प्रभावित किया। मैच में कार्मेला के साथी की इंटरफेरेंस भी हुई थी।
इसके बावजूद साशा बैंक्स ने टाइटल मैच में अहम जीत दर्ज की। उन्होंने कार्मेला को अपने सबमिशन 'बैंक स्टेटमेंट' की मदद से पराजित किया। लगभग 10 मिनट चला ये मैच कई अच्छे मूव्स से भरा हुआ था। बैंक्स ने दूसरी बार टाइटल को कार्मेला के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।
विजेता: साशा बैंक्स ने चैंपियनशिप को रिटेन किया