- Royal Rumble में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
Royal Rumble में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। रोमन रेंस और केविन ओवेंस ने इस मैच में जबरदस्त काम किया और हर किसी को ये मुकाबला पसंद आया होगा। उन्होंने रिंग से अपने मैच की शुरुआत की थी। इसके बाद वो ऊंचाई पर LED स्क्रीन्स के करीब लड़ने लगे।
साथ ही बाहर स्टेडियम में भी रोमन रेंस और केविन ओवेंस ने जबरदस्त मूव्स दिखाए। इसके अलावा मैच का अंत रोचक रहा था जहां रोमन ने रेफरी और केविन दोनों पर हमला किया था। साथ ही अपने टाइटल को भी रिटेन किया। मैच में रोमन की जीत लगभग तय थी लेकिन केविन ने एक समय पर बता दिया था कि वो भी इस टाइटल को उतना ही डिजर्व करते हैं।
विजेता: रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप चैंपियनशिप को रिटेन किया