रॉयल रंबल पीपीवी 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को लाइव आएगा और फैंस को हर साल की तरह इस बार भी रॉयल रंबल मैच का बड़ी उत्सुकता से इंतजार है। इस मैच के लिए अबतक जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, फिन बैलर, मैट हार्डी जैसे बड़े नामों का एलान हो चुका है और फैंस इन्हें एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि रॉयल रंबल मैच से जुड़े ऐसे बहुत से दिलचस्प फैक्ट्स हैं, जिसके बारे में फैंस को जरूर जानना चाहिए। Halloweencostumes.com के मुताबिक हम फैंस के लिए वो सभी दिलचस्प फैक्ट्स लेकर आए हैं:
-जिम डुगन ने साल 1988 में सबसे पहला रॉयल रंबल मैच जीता। -1992 में रिक फ्लेयर ने रॉयल रंबल मैच को अपने नाम करते हुए वो चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार बने। -1993 में हुए रॉयल रंबल मैच को जीतकर रैसलमेनिया 9 में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने वाले पहले सुपरस्टार बने थे योकोजुना। -हल्क होगन साल 1990 और 1991 में लगातार दो रॉयल रंबल मैच जीतने वाले पहले सुपरस्टार बने थे। -शॉन माइकल्स ने साल 1995 में पहले नंबर पर एंट्री की थी और उसके बाद वो इस मैच को जीते भी थे। वो ऐसा कारनामा करने वाले पहले सुपरस्टार बने थे। -साल 1999 में चाइना रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वालीं पहली महिला सुपरस्टार बनी थीं। -रॉयल रंबल मैच को सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के नाम है, वो तीन बार इस मैच को जीत चुके हैं। -एक रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा हिस्सा लेने वाले मिक फोली इकलौते सुपरस्टार हैं। उन्होंने एक ही मैच में मैनकाइंड, कैक्ट्स जैक और डूड लव के तौर पर एंट्री की। -सबसे ज्यादा बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार केन हैं। उन्होंने 19 बार इस मैच में हिस्सा लिया है और वो लगातार 13 बार भी इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं। -दो रॉयल रंबल मैच जीतने के बीच में सबसे बड़ा गैप ट्रिपल एच के नाम हैं। उनकी रॉयल रंबल मैच की जीत में 14 साल का गैप है। -एक रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम हैं। उन्होंने साल 2014 में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। -रॉयल रंबल मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड केन के नाम है, उन्होंने अबतक 44 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। -एक रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा समय तक रुकने का रिकॉर्ड रे मिस्टीरियो के नाम है वो एक मैच में एक घंटे 2 मिनट और 12 सैकेंड तक रुके थे। -रॉयल रंबल मैच के इतिहास में सबसे तेज एलिमिनेट होने का रिकॉर्ड सैनटिनो मैरेला के नाम है। उन्हें 1.9 सैकेंड में एलिमिनेट किया गया था। -रॉयल रंबल मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा देर तक टिकने का रिकॉर्ड क्रिस जैरिको के नाम है। वो अबतक 4 घंटे 56 मिनट तक इस मैच का हिस्सा रहे हैं। -सबसे पहला रॉयल रंबल पीपीवी 24 जनवरी 1988 को हुआ था। इस पीपीवी को देखने के लिए 18,000 लोग एरीना में आए थे। -साल 1992(रिक फ्लेयर) और साल 2016(ट्रिपल एच) में ही रॉयल रंबल मैच के जरिए फैंस को नया WWE चैंपियन देखने को मिला था। -13 रैसलर्स ही रॉयल रंबल मैच में 10 सैकेंड या उससे कम समय तक रिंग में रहे हैं। -रॉयल रंबल मैच के इतिहास में सिर्फ 6 ही सुपरस्टार्स 3 घंटे से ज्यादा रिंग में टिके हैं। -7 सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिन्हें रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेना था, लेकिन वो रिंग तक ही नहीं पहुंच पाए। -WWE इतिहास में सिर्फ 7 ही ऐसे रंबल मैच रहे हैं, जोकि रॉयल रंबल पीपीवी में देखने को नहीं मिले। -रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा सुपरस्टार नंबर 1 वाले ही रिंग में टिकते हैं और सबसे कम 27 वें नंबर पर आने वाले सुपरस्टार रिंग में टिकते हैं। पहले नंबर पर आने वाले सुपरस्टार औसतन 27 मिनट और 10 सैकेंड तक रिंग में रहते हैं, तो 27वें नंबर पर आने वाला सुपरस्टार 5 मिनट और 4 सैकेंड ही रिंग में टिकते हैं।