WWE Royal Rumble पे-पर-व्यू का मतलब, इतिहास और इवेंट की पूरी जानकारी

रॉयल रंबल पीपीवी का नाम सुनते ही फैंस को बस एक ही चीज दिमाग में आती है, वो है एक रिंग और उसमें एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए 30 सुपरस्टार्स। रॉयल रंबल पीपीवी की शुरूआत साल 1988 में की और इसके पीछे का आईडिया WWE हॉल ऑफ फेमर पैट पैटरसन का था जोकि बैटल रॉयल को एक बेहतर ढंग से कराने चाहते थे। इसके बाद ही वो रॉयल रंबल के प्लान के साथ विंस मैकमैहन के पास गए थे। रॉयल रंबल की सबसे बड़ी खासियत रॉयल रंबल मैच होता है, जिसमें 30 सुपरस्टार्स टॉप रोप बैटल रॉयल में हिस्सा लेते हैं और इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार के पास रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाने का मौका होता है। 1988, 1996,1997, 1998, 2006 और 2013 को छोड़ दिया जाए, तो हर साल ट्रेडिशनल रबंल मैच ही पीपीवी के मेन इवेंट में होता है। वैसे तो रॉयल रंबल मैच में 30 सुपरस्टार्स ही हिस्सा लेते हैं, लेकिन साल 2011 में 40 सुपरस्टार्स ने रंबल मैच में हिस्सा लिया था। रॉयल रंबल पीपीवी में रंबल मैच के अलावा, चैंपियनशिप मैच, नॉन टाइटल मैच भी देखने को मिलते हैं। हालांकि रॉयल रंबल मैच के लंबा चलने के कारण बाकी मैचकार्ड को छोटा ही रखा जाता है। इसे भी पढ़ें: Royal Rumble मैच के नियम और इसको जीतने के तरीकों की जानकारी इस साल रॉयल रंबल 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को फिलेडेल्फिया से लाइव आएगा। इस साल के लिए अबतक मेंस रॉयल रंबल मैच, विमेंस रॉयल रंबल मैच( जोकि पहली बार आयोजित होगा), ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे, तो एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ हैंडीकैप मैच में डिफेंड करेंगे। रॉयल रंबल मैच के लिए अबतक मेंस सुपरस्टार्स में से जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा, इलायस और बैरन कॉर्बिन, तो विमेंस सुपरस्टार्स में नटालिया, असुका, नेओमी, पेज, रूबी रायट, साराह लोगन, मैंडी रोज, सोन्या डेविल, लिव मॉर्गन, बेली, साशा बैंक्स औऱ कार्मेला।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications