WWE रॉयल रम्बल 1988 के बाद से ही कंपनी के सबसे खास पीपीवी में बना हुआ है। रॉयल रम्बल पीपीवी की शुरुआत साल 1988 में की गई थी। ये कंपनी के बिग फोर पीपीवी में शामिल है। फैंस साल भर रॉयल रम्बल के लिए इंतजार करते हैं और अब सिर्फ 1 महीने बाद फैंस पर रम्बल का नशा चढ़ जाएगा। साल 2018 का रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को फिलाडेल्फिया में कराया जाएगा। ये पीपीवी भारत में लाइव आएगा। रॉयल रम्बल पीपीवी की सबसे बड़ी खासियत रम्बल मैच होगा, जिसमें ज्यादातर 30 रैसलर हिस्सा लेते हैं, जोकि 1-1 करके नियमित समय के बाद रिंग में एंट्री करते हैं। मैच के आखिर में रिंग में अकेले बचने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित किया जाता है और उसे रैसलमेनिया में WWE टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलता है। रॉयल रम्बल 2018 में WWE का पहला पीपीवी होगा। इसके लिए कंपनी द्वारा कई मैचों के एलान कर दिए गए हैं। पहली बार WWE में मेंस और विमेंस रैसलरों के लिए अलग-अलग रम्बल मैचों का आयोजन किया जाएगा। रॉयल रम्बल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा, जिसमें ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। कल हुई रॉ में असुका के रम्बल मैच में शामिल होने को लेकर एलान किया गया। वहीं आज 2018 के आखिरी स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में 3 रैसलरों के रम्बल मैच में शामिल होने को लेकर घोषणा की। नटालिया ने स्मैकडाउन के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो भी रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगी। पिछली बार का रम्बल मैच जीतने वाले रैंडी ऑर्टन इस साल भी इस मैच में हिस्सा लेंगे।
WWE रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू का अब तक का मैच कार्ड:
ब्रॉक लैसनर vs केन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रैट मैच) WWE चैंपियनशिप मैच: एजे स्टाइल्स के विरोधी का जल्द होगा एलान मेंस रॉयल रम्बल मैच: इलायस, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा (बाकी रैसलरों का एलान होना बाकी) विमेंस रॉयल रम्बल मैच: नेओमी, असुका, रूबी रायट, नटालिया (बाकी रैसलरों का एलान होना बाकी)