NXT रैसलिंग फैंस के बीच बहुत ही फेमस ब्रांड बन गई है। इसका सबसे बड़ा कारण है यहां होने वाले मैचों की रैसलिंग क्वालिटी। NXT टेकओवर इवेंट WWE मेन रोस्टर पीपीवी की तरह होते हैं। जिन्हें बड़े WWE पीपीवी से एक दिन पहले करवाया जाता है। उदाहरण के लिए जैसे सर्वाइवर सीरीज़ से पहले NXT टेकओवर वॉरगेम्स आयोजित किया गया था।अब अगला NXT टेकओवर इवेंट रॉयल रम्बल वीकेंड के दौरान आयोजित किया जाएगा। इस टेकओवर के लिए NXT चैंपियनशिप मैच घोषित कर दिया गया है। मौजूदा चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा अपने खिताब को एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। सिएम्पा, ब्लैक को पराजित कर ही NXT चैंपियन बनने थे।इस हफ्ते NXT के दौरान टॉमैसो सिएम्पा की वापसी हुई और उन्हें खुद को दुनिया का सबसे अच्छा एंटरटेनर बताया। उनके प्रोमो को बीच में काटते हुए एलिस्टर ब्लैक आ गए और उन्होंने अपने चैंपियनशिप रीमैच क्लोज को कैश-इन करने के बारे में बताया। अब एक बार फिर से रैसलिंग फैंस को इन दो बड़े सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा।It's official. @WWEAleister gets his rematch for the #NXTChampionship when he challenges @ProjectCiampa at #NXTTakeOver: Phoenix! https://t.co/nA89CRWxTQ— WWE NXT (@WWENXT) December 6, 2018टॉमैसो सिएम्पा इस समय पूरे WWE के सबसे अच्छे हील रैसलरों में से एक हैं। उनके मैचों की क्वालिटी भी बेहद शानदार रही है। NXT टेकओवर: फीनिक्स का आयोजन 26 जनवरी (27 जनवरी) को होगा।33 साल के एलिस्टर ब्लैक नीदरलैंड के प्रोफेशनल रैसलर हैं। 2002 से लेकर 2016 तक एलिस्टर ब्लैक ने इंडीपेंडेंट रैसलिंग सर्किट में काफी काम किया। 2016 में उन्हें WWE द्वारा साइन किया गया। तब से वह NXT के सबसे अच्छे परफॉर्मरों में से एक बने हुए हैं। रैसलमेनिया 34 से एक दिन पहले हुए टेकओवर इवेंट में उन्होंने एंड्राडे सिएन अल्मास को हराकर NXT चैंपियनशिप अपने नाम की थी।वहीं 33 साल के टॉमैसो सिएम्पा अमेरिकी रैसलर हैं। टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो की टीम NXT में DIY के नाम से जानी जाती थी। फिर सिएम्पा ने हील टर्न लेते हुए टीम को तोड़ दिया।WWE की हर बड़ी खबर यहां पढ़ें