साल का सबसे पहला पीपीवी रॉयल रंबल 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को लाइव आएगा। यह WWE के टॉप 4 पीपीवी में से एक भी हैं और इसके साथ ही रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत होती है। रॉयल रंबल पीपीवी का नाम सुनते ही फैंस को बस एक ही चीज दिमाग में आती है, वो है एक रिंग और उसमें एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए 30 सुपरस्टार्स।
रॉयल रंबल पीपीवी की शुरूआत साल 1988 में की और इसके पीछे का आईडिया WWE हॉल ऑफ फेमर पैट पैटरसन का था जोकि बैटल रॉयल को एक बेहतर ढंग से कराने चाहते थे। इसके बाद ही वो रॉयल रंबल के प्लान के साथ विंस मैकमैहन के पास गए थे।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी की है
रॉयल रंबल की सबसे बड़ी खासियत रॉयल रंबल मैच होता है, जिसमें 30 सुपरस्टार्स टॉप रोप बैटल रॉयल में हिस्सा लेते हैं और इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार के पास रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाने का मौका होता है। 1988, 1996,1997, 1998, 2006 और 2013 को छोड़ दिया जाए, तो हर साल ट्रेडिशनल रबंल मैच ही पीपीवी के मेन इवेंट में होता है।
वैसे तो रॉयल रंबल मैच में 30 सुपरस्टार्स ही हिस्सा लेते हैं, लेकिन साल 2011 में 40 सुपरस्टार्स ने रंबल मैच में हिस्सा लिया था। 2018 से ही WWE विमेंस रॉयल रंबल की शुरुआत की और इस साल इसका तीसरा संस्करण होगा। अभी तक असुका और बैकी लिंच ने इस मैच को जीता है।