WWE जैसी कंपनी में शामिल होना लगभग सभी रैसलरों का सपना होता है। इसमें होने वाले रॉयल रंबल और रैसलमेनिया जैसे इवेंट्स को पूरी दुनिया में देखा और पसंद किया जाता है। WWE में बहुत सारे कपल एक साथ रैसलिंग करते हैं। ऐसे में अपने पार्टनर को पहली बार बड़ी स्टेज पर परफॉर्म करते देखना किसी के लिए भी भावुक करने वाला पल हो सकता है।WWE ने रॉयल रंबल मैच के बाद की एक वीडियो फुटेज जारी की है, जिसमें पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रिकोशे और उनकी गर्लफ्रेंड केसी कैटनज़ारो को देखा जा सकता है। केसी की रॉयल रंबल परफॉर्मेंस के बाद रिकोशे उनसे बात करते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं।ट्विटर पर जारी की गई वीडियो फुटेज में रिकोशे ने केसी को गले लगाने के बाद कहा, "तुमने बहुत ही शानदार काम किया। तुम्हें मैच में देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। अब भी मेरी आंखों में आंसू हैं।" केसी ने रिकोशे की बात सुनने के बाद कहा कि वो उनके बिना कुछ नहीं कर पातीं।.@CandiceLeRae @KairiSaneWWE @XiaWWE @KacyCatanzaro @RheaRipley_WWE @shirai_io represented @WWENXT in the 2019 Royal Rumble.Backstage, @KingRicochet becomes emotional after watching @KacyCatanzaro's Royal Rumble performance FULL VIDEO: https://t.co/wtln6ITIfr pic.twitter.com/4pUDrVwPi9— Performance Center (@WWEPC) January 30, 2019आपको बता दें कि NXT सुपरस्टार केसी कैटनजारो विमेंस रॉयल रंबल मैच में 19वें नंबर पर उतरी थीं। उन्होंने रॉयल रंबल मैच के दौरान एक ऐसा कारनामा किया था, जिसकी वजह से फैंस उन्हें लंबे समय तक याद करते रहेंगे। दरअसल मैच के दौरान केसी को रिंग से बाहर धकेल दिया गया। केसी ने अपने दोनों पैरों को रिंग के बाहर बैरीकेड पर टिकाया और फिर हाथों के बल चलते हुए पैरों से रिंग पोस्ट को पकड़ा। किसी को भी नहीं लग रहा था कि केसी रिंग में एंट्री कर पाएंगी। लेकिन उन्होंने ऊपर उठकर दोनों हाथों से पोस्ट को पकड़ा और फिर से रिंग में आईं। उनके इस कारनामे को देखकर हर कोई हैरानी में पड़ गया था।Sometimes you just have to improvise 🙃 #RoyalRumble #WWE #NXT pic.twitter.com/xkXyzZ3Kcx— Kacy Catanzaro (@KacyCatanzaro) January 28, 201930 साल के रिकोशे शायद WWE में मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन हाई-फ्लायर रैसलर हैं। उनके मूव्स को देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबा लेता है।