WWE रॉयल रम्बल का समय नजदीक आ गया है। रॉयल रम्बल पीपीवी के बाद रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत हो जाएगी और फैंस को अंदाजा हो जाएगा कि आखिर रैसलमेनिया 34 में किन-किन सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी देखने को मिलेगी और कौन सा सुपरस्टार रैसलमेनिया को हैडलाइन करेगा।
WWE इतिहास में ये रॉयल रम्बल काफी यादगार होने वाला है क्योंकि पहली बार मैंस और विमेंस रॉयल रम्बल मैचों का अलग-अलग आयोजन होगा। रम्बल मैचों के नतीजों से रैसलमेनिया 34 के टाइटल मैचों की तस्वीर साफ हो जाएगी। WWE ने अभी तक रॉयल रम्बल पीपीवी के लिए 9 मैचों का एलान किया है, जिसमें से 3 किकऑफ मैच होंगे। कंपनी ने पहले रम्बल पीपीवी के लिए क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच का एलान किया हुआ था, लेकिन एंजो अमोरे को सस्पेंड किए जाने की वजह से मैच को हटा दिया गया है।
भारत में रॉयल रम्बल के लाइव प्रसारण के समय की जानकारी
WWE भारत में ज्यादातर अपने सिर्फ 4 ही बड़े पीपीवी का लाइव प्रसारण करती है। इनमें रॉयल रम्बल के अलावा रैसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज़ और समरस्लैम के नाम शामिल हैं। WWE रॉयल रम्बल भारत में कल यानी 29 जनवरी 2018 को सुबह साढ़े 3 बजे से लाइव आएगा।
29 जनवरी 2018: किक ऑफ शो- सुबह 3:30 बजे से इंग्लिश में लाइव (Sony Ten 1/Ten 1 HD)
29 जनवरी 2018: किक ऑफ शो- सुबह 3:30 बजे से हिंदी में लाइव (Sony Ten 3/Ten 3 HD)
29 जनवरी 2018: 12 बजे (रिपीट) (Sony Ten 1/Ten 1 HD)
31 जनवरी 2018: शाम 7:30 बजे (रिपीट) (Sony Ten 1/Ten 1 HD)
WWE रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू का पूरा मैच कार्ड
मैंस रॉयल रम्बल मैच
विमेंस रॉयल रम्बल मैच
ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस, सैमी जेन (WWE चैंपियनशिप हैंडीकैप मैच)
सैथ रॉलिंस, जेसन जॉर्डन vs द बार (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
द उसोज़ vs शैल्टन बैंजामिन,चैड गेबल (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
WWE यूएस चैंपियन बॉबी रूड चैंपियनशिप ओपन चैलेंज करेंगे
द रिवाइवल vs ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन (किक ऑफ मैच)
कलिस्टो, लिंस डोराडो और ग्रैन मटैलिक vs ड्रू गुलक, TJP और जैंटलमैन जैक गैलेहर (6 मैन टैग टीम मैच)