WWE Royal Rumble विजेता किस चैंपियन को WrestleMania 40 के लिए करेंगे चैलेंज? खुद खुलासा करते हुए चैंपियन बनने का किया दावा

WWE सुपरस्टार बेली ने अपने विरोधी को लेकर दी बड़ी जानकारी
WWE सुपरस्टार बेली ने अपने विरोधी को लेकर दी बड़ी जानकारी

Bayley: WWE सुपरस्टार बेली (Bayley) ने विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीतकर इतिहास रच दिया था। वह अपने करियर में पहली बार इसको जीतने में कामयाब हुई थीं। वह रॉ (Raw) में रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए अपने विरोधी के नाम की घोषणा करने ही वाली थीं, कि तभी रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने दखल दे दिया था।

Ad

रिया रिप्ली मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं। वह रिंग की तरफ बढ़ रही थीं लेकिन तभी नाया जैक्स ने उनपर पीछे से अटैक कर दिया था। इसके बाद उन्होंने रिंग में भी चैंपियन पर अटैक जारी रखा था, जिसकी वजह से बेली ने अपने फैसले को SmackDown के लिए टाल दिया। WWE के The Bump शो के हालिया एपिसोड में उन्होंने बताया कि वह हमेशा से किसे अपना विरोधी चुनने की बात करती रही हैं। उन्होंने कहा,

"मैंने कुछ इंटरव्यू किए और सब मुझसे पूछ रहे हैं कि मेरा फैसला क्या होने वाला है। आप सबको पहले से मालूम है, क्योंकि इसके बारे में जानकारी कई हफ्तों पहले ही बाहर आ गई थी। मैं पहले से कह रही थी कि मैं Royal Rumble को जीतने वाली हूं। मैं यह तब से कह रही हूं, जब काबुकी वॉरियर्स ने टैग टीम टाइटल नहीं जीते थे। मैंने कहा था कि मुझे रिया रिप्ली को हराने के लिए यह सब चाहिए होगा।"
Ad

WWE सुपरस्टार Bayley ने टॉप रेसलर पर साधा निशाना

बेली से एक फैन ने WWE The Bump पर एक सवाल के माध्यम से यह जानना चाहा कि वह डॉमिनिक मिस्टीरियो द्वारा Raw में उनके लिए अलग-अलग नामों का इस्तेमाल किए जाने पर क्या सोचती हैं। इसके जवाब में पूर्व चैंपियन ने कहा,

"क्या डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मुझे मूर्ख कहा? मैं Raw में काफी व्यस्त थी, इसलिए मैंने इसपर ध्यान नहीं दिया। डॉम शायद थंडरडोम एरा के उस समय से मुझसे नाराज है, जब मैंने उन्हें यंग कहकर उनका मजाक उड़ाया था। मुझे लगता है कि मैंने उनका विश्वास एक लंबे समय के लिए झकझोर कर रख दिया था। वह जो चाहें मुझे कह सकते हैं। मुझपर इन बातों का असर नहीं पड़ता है। मैं उनकी मामी (रिया रिप्ली) को हरा दूंगी।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications