Royal Rumble मैच में 1 से लेकर 40 नंबर पर एंट्री कर जीत हासिल करने वाले रैसलरों की पूरी लिस्ट

साल के सबसे खास WWE पीपीवी में से एक रॉयल रम्बल अब बस कुछ दिन ही दूर है। WWE इतिहास में पहली बार होगा, जब विमेंस और मैंस रॉयल रम्बल का अलग-अलग आयोजन किया जाएगा। रॉयल रम्बल 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को लाइव आएगा। WWE रॉयल रम्बल एक बैटल रॉयल ओवर द टॉप मैच होता है। जिसमें रैसलर्स डेढ़ से 2 मिनट के अंतराल के बाद एक-एक एंट्री करते हैं और विरोधियों को टॉप रोप से बाहर भेजने की कोशिश करते हैं। रॉयल रम्बल इतिहास के कुछ ऐसे नंबर हैं, जहां से एंट्री कर सबसे ज्यादा रैसलरों ने जीत हासिल है जबकि कुछ अनलकी नंबर ऐसे हैं, जहां से एंट्री कर कोई भी नहीं जीत पाया है। WWE इतिहास में सिर्फ एक बार ही 40 रैसलरों के रॉयल रम्बल का आयोजन किया गया है, वरना ज्यादातर 30 रैसलरों के बीच ही रॉयल रम्बल मैच होता है। नंबर 4, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 15, 15, 16, 17, 20, 21, 26 ऐसे हैं, जहां से एंट्री कर कोई भी सुपरस्टार मैच नहीं जीत पाया है। वहीं 27वें नंबर पर एंट्री कर 4 रैसलरों ने जीत हासिल की है। यानी रॉयल रम्बल मैच के हिसाब से 27वां नंबर सबसे अलग है।

1 से 40 नंबर पर एंट्री कर रम्बल मैच जीतने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट:

एंट्री नंबर 1- शॉन माइकल्स (1995), क्रिस बैन्वा (2004) एंट्री नंबर 2- विंस मैकमैहन (1999), रे मिस्टीरियो (2006) एंट्री नंबर 3- रिक फ्लेयर (1992) एंट्री नंबर 5- स्टीव ऑस्टिन (1995) एंट्री नंबर 8- रैंडी ऑर्टन (2009) एंट्री नंबर 13- जिम डग्गन (1988) एंट्री नंबर 18- शॉन माइकल्स (1996) एंट्री नंबर 19- जॉन सीना (2003) , रोमन रेंस(2015) एंट्री नंबर 22- ट्रिपल एच (2002), शेमस (2012) एंट्री नंबर 23- लैक्स लुगर (1994), रैंडी ऑर्टन (2017) एंट्री नंबर 24- हल्क होगन (1991), स्टीव ऑस्टिन (1998), द रॉक (2000) एंट्री नंबर 25-हल्क होगन (1992) एंट्री नंबर 27- बिग जॉन स्टड (1989), योकोजुना (1993), ब्रेट हार्ट (1993), स्टीव ऑस्टिन (2001) एंट्री नंबर 28- बतिस्ता (2005), बतिस्ता (2014) एंट्री नंबर 29- ब्रॉक लैसनर (2003), ऐज (2010) एंट्री नंबर 30- अंडरटेकर (2007), जॉन सीना (2008), ट्रिपल एच (2016) एंट्री नंबर 38- एल्बर्टो डैल रियो (2011)