केविन ओवंस का सैमी जायन का बैटलग्राउंड में झगड़ा हो गया था, जहां जायन और ओवंस की कहानी का अध्याय मार्च से शुरू होकर अब खत्म हो गया। बैटलग्राउंड के बिल्डअप के समय जब ड्राफ्ट बन रहे थे, तब यह कयास लगाए जा रहे थे कि दो बेस्ट फ्रेंड्स अब दुश्मन बन जाएंगे। वह अलग-अलग ब्रांड्स में जाएंगे ताकि थोड़े समय के लिए वह अलग हो सके।
हालांकि फैन्स के लिए आश्चर्य की बात यह रही कि दोनों का रॉ के लिए ड्राफ्ट किया गया। भले ही वह एक-दूसरे से और अधिक नहीं ना उलझे, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि बड़े स्तर पर दोनों को एक बार फिर एक-दूसरे का आमना-सामना करना होगा।
अब कई अफवाहें फैल रही है कि केविन ओवंस स्मैकडाउन लाइव में मूव कर लेंगे। यह ऐसा मूव होगा जो प्राथमिकता के हिसाब से हो सकता है। चाहे जो भी हो, इसमें कोई संदेह नहीं कि ओवंस को दोनों ही ब्रांड अपने साथ जोड़ना चाहेंगे। वह पिछले 15 महीनो से टीवी पर छाए हुए हैं।
हर ब्रांड को बड़े रेसलर की जरुरत है और ओवंस उसे अच्छे से निभा सकते हैं। अन्य अफवाहों में रैंडी ऑर्टन के रॉ में जाने की खबरें जोर पकड़ रही हैं।
Published 10 Aug 2016, 22:05 IST