खबरें थी कि 205 लाइव सुपरस्टार ऑस्टिन एरीज चोटिल होने के कारण कुछ समय रिंग से दूर रहेंगे लेकिन शायद ऐसा हो नहीं रहा। USA टुडे के साथ उनका इंटरव्यू हुआ था जिसमें उन्होंने बताया कि वो WWE प्रोग्रामिंग से दूर नहीं जा रहे। रॉ और 205 लाइव के क्रूज़रवेट मैचों में कमेंट्री करते हुए एरीज ने डेब्यू किया। रैसलमेनिया पर उन्होंने नेविल के क्रूज़रवेट चैंपिनशिप को चुनौती देने के लिए कमेंट्री का काम छोड़ दिया। रैसलमेनिया से लेकर आजतक एरीज, नेविल का क्रूज़रवेट चैंपिनशिप जीतने की कोशिश कर रहे हैं। सिरियस XM पर बस्टेड ओपन के साथ इंटरव्यू पर रिपोर्ट्स के अनुसार चोटिल होने की वजह से एरीज कुछ समय रैसलिंग से दूर बिताने वाले थे। ये रहा जो एरीज ने कहा: “मेरे साथ अभी कुछ चीज़ें चल रही हैं और ऐसा सभी के साथ होता है। कोई भी हमेशा 100% ठीक नहीं होता। अभी सब कुछ सही चल रहा है और इसलिए मुझे लगता है कि यहां पर थोड़ा आराम किया जा सकता है। ताकि वापसी अच्छी हो और करियर सही दिशा में बढ़ सके।” लेकिन फिर एरीज ने USA टुडे के इंटरव्यू में ये बाय साफ करी की वो अभी भी रैसलिंग कर रहे हैं और इस हफ्ते के शो का हिस्सा होंगे। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया ने उनकी बातों को तोड़ कर गलत ढंग से बताया और उन्हें इसे हटाना चाहिए। “जो मैंने कहा था अगर उसपर आप पूरी बात सुनेंगे तो मैंने कहा था सभी कोई न कोई समस्या से संगर्ष कर रहा है। कोई भी 100% ठीक नहीं है और थोड़ी बहुत चोटें सभी को लगती रहती है। हर चीज़ को सही करने का एक समय होता है।” केज साइड सीट्स के अनुसार द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर एक्सट्रीम रूल्स पे पर व्यू के कई रिमैच भी देखने मिल सकते हैं। अगर ये खबर सच हुई तो हमे दोबारा क्रूज़रवेट चैंपिनशिप के लिए नेविल और ऑस्टिन एरीज लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। एरीज को रैसलिंग करते देखने की बजाय सुनकर खुशी हो रही है लेकिन इसका मतलब ये है कि जल्द ही नेविल और एरीज की फ्यूड खत्म हो जाएगी। यहां पर सवाल ये है कि क्या एरीज नेविल को चुनौती देंगे।