रैसलिंग सुपरस्टार बॉबी लैश्ले के Royal Rumble में दस्तक देने पर सस्पेंस बरकरार

रैसलिंग इम्पैक्ट के इस हफ्ते में ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले कंपनी छोड़ने में सफल हो सकते हैं, क्योंकि ब्रायन कैज के साथ मैच के बाद WWE के पूर्व सुपरस्टार को क्राउड द्वारा काफी अच्छी फेयरवेल दी गई थी। रॉयल रंबल से पहले कंपनी से बाहर होना शायद लैश्ले की रॉयल रंबल में एक सरप्राइजिंग एंट्री लेकर आ सकता है। हालांकि ये एक अफवाह के रुप में भी हो सकती हैं। बॉबी लैश्ले और EC3 शायद बहुत की जल्द इम्पैक्ट छोड़ सकते हैं। दरअसल ,ऐसा लग रहा है कि दोनों ही 2018 के शुरुआती दौर में कंपनी छोड़ सकते हैं, लेकिन EC3 के बाद बाहर होने के बाद, उनका दिखना बिल्कुल तय है।

बॉली लैश्ले ने जिस तरह से मैच के बाद क्राउड के सामने पेश किया उससे अंदाजा लगाया गया है कि वो कंपनी को अब छोड़ रहे है और ये उमका आखिरी मुकाबला था। PW Insider के मुताबिक सुपरस्टाकर बॉबी लैश्ले का कॉन्ट्रेक्ट 1 फरवरी 2018 को खत्म होने वाला है। जबकि रॉयल रंबल पीपीवी 28 जनवरी को होने वाली है। अब लगभग कहानी साफ हो गई है कि लैश्ले रॉयल रंबल का हिस्सा नहीं शायद नहीं होंगे। owever, as per PW Insider, it has now been reported that Bobby Lashley's contract with impact Wrestling runs out on February 1st - just days after the Royal Rumble - so the chances of him appearing have dropped quite significantly बहरहाल इस न्यूज़ में ये जरूरी है कि WWE में आगे क्या अनिवार्य है- क्या लैश्ले इम्पैक्ट में दिखाई देंगे या फिर कहीं और। वहीं उनकी WWE में वापसी लेकर काफी अटकले हैं। इम्पैक्ट के दो स्टार, EC3 और जेम्स स्टॉर्म शायद इस हफ्ते बाहर हो सकते हैं। लेखक- गैरी केसेडी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications