हाल ही में एंजो अमोरे पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें WWE से रिलीज़ कर दिया गया लेकिन जांच के बाद वो निर्दोष साबित हुए। रिलीज़ किये जाने के बाद वो म्यूजिक इंडस्ट्री में हिप हॉप करने लगे और अपने म्यूजिक वीडियो में उनपर आरोप लगाने वाले और रैसलिंग फैंस का मज़ाक उड़ाया।
खबरें थी कि एंजो अमोरे ने उनपर चल रही जांच का खुलासा नहीं किया था जिसकी वजह से कंपनी ने उन्हें रिलीज़ किया था। रिंग साइड न्यूज़ के माइक जॉनसन ने बताया कि ये कदम आखिरी स्थिति में लिया जाना था।
NXT के ज़रिए एंजो अमोरे WWE का हिस्सा बने और उन्होंने शुरुआत में "एंजो और कैस" के साथ टैग टीम बनाई और काम शुरू किया। हालांकि उनकी रिंग स्किल्स इतनी अच्छी नहीं थी जिसके चलते वो कामयाब नहीं हो सके।
उसके बाद अमोरे को क्रूज़रवेट डिवीज़न में भेज दिया गया जहां वो कुछ समय के लिए क्रूज़रवेट चैंपियन रहे। फिर उन्हें खिताब छोड़कर कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया।
जॉनसन के अनुसार अमोरे को बैकस्टेज में ज्यादा लोग पसंद नहीं करते थे और इसलिए उनका कंपनी में हिस्सा बनने रहना मुश्किल दिखाई दे रहा था।
उन्होंने बताया, "एंजो को केवल आरोपों के कारण रिलीज़ नहीं किया गया। कंपनी में काम करने वाले कई लोगों ने मुझे बताया कि ये आखिरी कदम था। उन्हें लॉकर रूम में ज्यादा पसंद नहीं किया जाता था। उनके प्रति ग़ुस्सा काफी बढ़ चुका यह और फिर ये स्थिति निर्मित हुई। कई मौकों पर उन्हें झेलना आसान नहीं था।"
इस समय ऐसा लगता है एंजो अपने हिप हॉप के काम से खुश हैं। रैसलिंग में उनकी वापसी होगी या नहीं, ये अभी बताया नहीं जा सकता।
लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी