WWE दुनिया का सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलिंग प्रोमोशन है और इससे जुड़ी खबरों पर हमेशा फैंस की नजरें बनी रहती हैं। बैकस्टेज से कंपनी और सुपरस्टार्स से जुड़ी खबरें निरंतर सामने आती रहती हैं। वैसे भी इन दिनों समरस्लैम (SummerSlam) 2021 की तैयारियां जोरों पर हैं और इसके बिल्ड-अप को शायद कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा।इस आर्टिकल में आपको WWE से जुड़ी कई बड़ी खबरें और रिपोर्ट्स के बारे में जानकारी मिलेगी। SummerSlam में किस बड़े सुपरस्टार की वापसी हो सकती है और कई सारे रेसलर्स को रिलीज़ करने के बाद WWE ने आगे के लिए क्या प्लान तैयार किए हैं। आइए जानते हैं इस समय आ रहीं WWE से जुड़ी नई रिपोर्ट्स के बारे में।बैकी लिंच WWE SummerSlam में आ सकती हैं View this post on Instagram A post shared by The Man (@beckylynchwwe)बैकी लिंच पिछले एक साल से ज्यादा समय से WWE टीवी पर नजर नहीं आई हैं। मगर अब PWinsider की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बैकी SummerSlam में आने वाली हैं। बैकी WWE की विमेंस डिविजन की टॉप स्टार्स में से एक हैं और उनकी वापसी से जाहिर तौर पर डिविजन को बहुत फायदा पहुंचेगा। वहीं Fightful की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि वापसी के बाद बैकी SmackDown में जा सकती हैं।ब्रे वायट WWE के शोज़ में नजर क्यों नहीं आ रहे थे? View this post on Instagram A post shared by Bray Wyatt fan page (@fiendarmy)कुछ समय पहले कहा जा रहा था कि पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट खराब मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे थे और इसी कारण वो शोज़ में नजर नहीं आ रहे थे। अब कंपनी से उनके रिलीज़ होने के बाद Fightful Select की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वायट ने पारिवारिक समस्याओं के चलते ब्रेक लिया था और उनके खराब मानसिक स्वास्थ्य की खबरें झूठी हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि रिलीज़ होने से पहले वायट रेसलिंग करने के लिए पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे थे।