WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और कई प्रमुख सुपरस्टार्स के रिलीज से NXT को काफी क्षति पहुंची है। आपको बता दें, इस वक्त ब्लैक & गोल्ड ब्रांड के बैकस्टेज से बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि विंस मैकमैहन (Vince McMahon) एक टॉप सुपरस्टार के फैन नहीं थे और यही वजह है कि इस टॉप सुपरस्टार को कंपनी द्वारा रिलीज किया जा चुका है।इसके अलावा लंबे समय से WWE में नजर नहीं आने वाली बैकी लिंच के वापसी को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। देखा जाए तो इस वक्त WWE को बैकी लिंच की काफी कमी खल रही है और फैंस भी उनकी वापसी होते हुए देखना चाहते हैं। इसके अलावा खबर यह भी है कि WWE में बैकस्टेज चल रही पॉलिटिक्स की वजह से ट्रिपल एच के कंपनी में पोजिशन को काफी नुकसान पहुंचा है और उनके लिए परेशानियां काफी बढ़ गई है। इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालने वाले हैं।5- एडम कोल के WWE स्टेट्स पर अपडेट और उनके AEW में जाने को लेकर डिटेल्सएडम कोल का WWE के साथ शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट SummerSlam वीकेंड के दौरान समाप्त होने वाला है और खबर है कि WWE एडम कोल के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए काफी कोशिश कर रही है। डेव मैल्टजर ने एडम कोल के विंस मैकमैहन के साथ मुलाकात के रिपोर्ट्स को सच बताया है और खबर है कि विंस मैकमैहन के साथ उनकी मीटिंग काफी अच्छी गई थी।Another week of content is in the books.....Started off on Monday on the @SKWrestling_ YouTube channel alongside @GregBushSK discussing the news of Adam Cole potentially becoming a free agent after Summerslam & more!https://t.co/61CSgobIbl— SP3 - Ethnic YouTuber Extraordinaire (@TruHeelSP3) August 8, 2021कोल को अभी भी अपने भविष्य के बारे में फैसला करना बाकी है और कई लोगों का मानना है कि WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह AEW ज्वाइन करने का फैसला कर सकते हैं। वहीं, AEW प्रेसिडेंट टोनी खान की माने तो उन्होंने अभी तक कोल को कोई ऑफर नहीं दिया है और डेव मैल्टजर का मानना है कि कोल के पास WWE या AEW में से किसी एक कंपनी के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का ऑप्शन है।