4- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस ने नया लुक शेयर किया

WWE में द फीन्ड के साथ आने के बाद एलेक्सा ब्लिस में काफी बदलाव देखने को मिला था और वर्तमान समय में वह एक सुपरनैचुरल कैरेक्टर बन चुकी हैं। आपको बता दें, ब्लिस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की स्टोरी शेयर की थी और उनके इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ब्लिस ने हाल ही में हेयरकट कराया है।
ब्लिस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और वह फैंस को अपने निजी जिंदगी से जुड़े अपडेट देते रहती हैं। हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया पर ब्लिस का अपमान करने की कोशिश की थी लेकिन ब्लिस ने उस फैन को करारा जवाब दिया था।
3- WWE यूएस चैंपियन शेमस की मंगेतर के बारे में डिटेल्स
वर्तमान WWE यूएस चैंपियन शेमस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आपको बता दें, शेमस की शादी 24 वर्षीय इसाबेला रेविला से होने जा रही है और इन दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद यह फैसला लिया है।
इसाबेला ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में यह घोषणा की और उन्होंने खुलासा किया कि आयरलैंड में शेमस द्वारा प्रपोज किये जाने के बाद उन्हें स्पेशल महसूस हो रहा है। इसाबेला वर्तमान समय में यूएस में रहती हैं और वह Mortgage World Bankers के लिए लोन प्रोफेसर के रूप में काम कर रही हैं।