WWE Rumor Roundup के एक नए एडीशन में आपका स्वागत है और इस वक्त WWE से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। खबर है कि Money in the Bank 2021 पीपीवी में बड़े सुपरस्टार की वापसी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस पीपीवी में होने जा रहे रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ऐज (Edge) के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े बदलाव जो WWE आखिरी समय में Money in the Bank 2021 पीपीवी में कर सकती हैसाथ ही, रोमन रेंस के WrestleMania 38 प्लान को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। वहीं, यूएस चैंपियन शेमस ने हाल ही में सगाई की थी और उनकी मंगेतर के बारे में भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं। इसके अलावा एक बड़े सुपरस्टार ने हाल ही में अपने लुक में बदलाव किया था। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच Money in the Bank 2021 में बैकस्टेज मौजूद रहेंगी#TheMan @BeckyLynchWWE is looking 🔥🔥🔥📸: Deadboys Fitness on IG pic.twitter.com/j6Y2FSkxoR— WWE on FOX (@WWEonFOX) July 14, 2021पूर्व Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच Money in the Bank 2021 में वापसी करते हुए दिखाई दे सकती हैं। PWInsider के रिपोर्ट्स की माने तो बैकी लिंच शो के दौरान बैकस्टेज मौजूद होंगी, हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि वह ऑन-स्क्रीन नजर आएंगी या नहीं। बैकी लिंच ने पिछले साल Money in the Bank पीपीवी के बाद रेड ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान प्रेगनेंसी की घोषणा करते हुए WWE से ब्रेक लेने का फैसला किया था।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा रिलीज किये गए 5 सुपरस्टार्स जिन्हें नए रेसलिंग प्रमोशन में कम्पीट करने की इजाजत मिल चुकी हैइसके बाद दिसंबर 2020 में बैकी ने रॉक्स नाम की बेटी को जन्म दिया था और इस साल बैकी, सैथ के साथ से शादी के बंधन में बंधी। हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किये गए एक पोस्ट में बैकी पूरी तरह फिट और रिंग में वापसी को तैयार नजर आ रही हैं। इसलिए यह देखना रोचक होगा कि MITB में कंपनी बैकी का किस तरह इस्तेमाल करने का फैसला करती है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!