WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। Raw में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के WWE चैंपियनशिप हारने के बाद उनके फ्यूचर पर अपडेट सामने आ रहा है। नए WWE चैंपियन बिग ई (Big E) को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है और इस बात को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उनके यादगार जीत ने लॉकर रूम पर किस तरह का प्रभाव छोड़ा है।बता दें, WWE ने युवा टैलेंट्स को पुश देने का मन बना लिया है और ऐसा लग रहा है कि विंस मैकमैहन ने भविष्य के एक टॉप सुपरस्टार को पहले ही चुन लिया है। बता दें, NXT सुपरस्टार वॉन वैगनर को अगले बड़े स्टार के रूप में देखा जा रहा है और मैनेजमेंट टीम उनसे काफी प्रभावित दिख रही हैं। वहीं, कीथ ली के WWE में ऑरिजिनल प्लान को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- विंस मैकमैहन WWE में वॉन वैगनर को फ्यूचर WrestleMania स्टार बनाना चाहते हैंWWE NXT@WWENXTDue to an earlier attack from @PeteDunneYxB & @RidgeWWE, @KORcombat is no longer cleared to compete in tonight's #Fatal4Way #NXTTitle match.Newcomer @WWEVonWagner will take his place against @PeteDunneYxB @NXTCiampa & @LAKnightWWE! @RealKingRegal #WWENXT6:45 AM · Sep 15, 2021925179Due to an earlier attack from @PeteDunneYxB & @RidgeWWE, @KORcombat is no longer cleared to compete in tonight's #Fatal4Way #NXTTitle match.Newcomer @WWEVonWagner will take his place against @PeteDunneYxB @NXTCiampa & @LAKnightWWE! @RealKingRegal #WWENXT https://t.co/sa8pNnS76Lइस हफ्ते NXT के मेन इवेंट में टॉप सुपरस्टार्स का सामना करके वॉन वैगनर ने अपनी छाप छोड़ी थी। दूसरी पीढ़ी का यह सुपरस्टार NXT चैंपियनशिप नहीं जीत पाया लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस सुपरस्टार की परफॉर्मेंस टॉप ऑफिशियल्स को काफी पसंद आई है। WrestlingNews.co के पॉल डेविस की माने तो विंस मैकमैहन भी वैगनर से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं।वॉन वैगनर को टैलेंटेड सुपरस्टार के साथ-साथ बुद्धिमान भी बताया जा रहा है और इस चीज का आगे चलकर उन्हें काफी फायदा मिल सकता है। वैगनर को पहले कैल ब्लूम के नाम से जाना जाता था और रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें अप्रैल के महीने से ही बैकस्टेज तारीफे मिलना शुरू हो गई थी। यही नहीं, कुछ लोग उन्हें फ्यूचर WrestleMania मेन इवेंटर के रूप में भी देख रहे हैं।इस हफ्ते NXT में वैगनर के अलावा भी कई नए चेहरे दिखाई दिए थे और ऐसा लग रहा है कि वैगनर के अलावा ब्रॉन ब्रिकर को बड़ा पुश मिलने वाला है। बता दें, टॉमैसो सिएम्पा के NXT चैंपियन बनने के बाद उनका ब्रॉन के साथ फ्यूड शुरू होने के संकेत मिले थे।