WWE में द आइकॉनिक्स के अलग होने की वजह
हालिया WWE रॉ एपिसोड में द आइकॉनिक्स को रायट स्क्वाड के खिलाफ मैच में हार के बाद अपनी टीम को तोड़ना पड़ा था।
इस बारे में PWinsider की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि द आइकॉनिक्स को इसलिए अलग किया गया है क्योंकि WWE पेटन रॉयस को सिंगल्स पुश देना चाहती है। वहीं इसका मतलब ये नहीं कि बिली के को कंपनी छोड़नी पड़ेगी, फिलहाल के लिए कंपनी ने केवल रॉयस को सिंगल्स पुश देने का प्लान तैयार किया है।
पूर्व WWE सुपरस्टार वापसी की इच्छुक
ईवा मैरी ने साल 2017 में WWE का साथ छोड़ा था। लेकिन The Wrap को दिए एक हालिया इंटरव्यू में WWE में वापसी के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
उन्होंने कहा, "WWE मेरे लिए दूसरे घर के समान है और इसी ने मुझे सफलता दिलाई है, जिसकी मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। जहां तक बात वापसी की है, अगर परिस्थितियां सही होती हैं और ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन या विंस मैकमैहन मुझसे संपर्क साधते हैं तो मैं जरूर वापसी करूंगी।"