WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त WWE में अगले पीपीवी Hell in a Cell 2021 को लेकर बिल्ड जारी है। आपको बता दें, Hell in a Cell 2021 पीपीवी का आयोजन 20 जून (भारत में 21 जून) को होने जा रहा है। इस वक्त यह खबर सामने आ रही है कि बैकी लिंच (Becky Lynch) ने परफॉर्मेंस सेंटर में सिस्टर एबीगेल के रूप में प्रोमो दिया था।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जिसने द ग्रेट खली को WWE में मॉन्स्टर से जॉबर बना दियाइसके अलावा पूर्व WWE चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने खुलासा किया है कि वह रिटायरमेंट मैच में किस सुपरस्टार का सामना करना चाहते हैं। इसके अलावा इस अफवाह को लेकर भी सच्चाई सामने आ चुकी है कि बड़े स्टार की रिलीज का सच क्या है। वहीं, WWE लैजेंड ऐज के भी WWE टेलीविजन से गायब रहने का कारण सामने आ चुका है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़े इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- पूर्व WWE स्टार स्टीव कटलर ने बैकी लिंच द्वारा दिए गए प्रोमो के बारे में बात कीपूर्व WWE स्टार स्टीव कटलर ने हाल ही में Fightful को दिए इंटरव्यू में उस समय का जिक्र किया जब बैकी लिंच ने NXT में सिस्टर एबीगेल के रूप में प्रोमो दिया था। आपको बता दें, बैकी लिंच ने यह प्रोमो डस्टी रोड्स के प्रोमो क्लास के दौरान दिया था। देखा जाए तो सिस्टर एबीगेल की पहचान WWE के सबसे बड़े रहस्य में से एक है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि सिस्टर एबीगेल का ब्रे वायट के स्टोरीलाइंस और गिमिक पर काफी प्रभाव रहा है।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE रिकोशे का डूबता करियर बचा सकती है View this post on Instagram A post shared by The Man (@beckylynchwwe)शायद सिस्टर एबीगेल का कैरेक्टर WWE टेलीविजन पर कभी देखने को न मिले। हालांकि, अगर WWE सिस्टर एबीगेल को WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनाने का फैसला करती है तो बैकी लिंच यह रोल निभाते हुए नजर आ सकती हैं। बैकी लिंच मई 2020 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दी हैं और ऐसा लग रहा है कि वह रिंग में वापसी करने के लिए इस वक्त ट्रेनिंग ले रही हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।