2- जिम रॉस ने WWE में रैंडी सैवेज के साथ रिश्ते को लेकर बात की
जिम रॉस ने WWE में साल 1993-1994 में रैंडी सैवेज के साथ कुछ शोज के दौरान कमेंट्री की थी। अफवाह थी कि ये दोनों दिग्गज एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे। आपको बता दें, जिम ने हाल ही में अपने Grilling JR पोडकास्ट पर सैवेज के साथ रिश्ते के बारे में बात की।
इस दौरान जिम ने कहा कि उन्हें रैंडी सैवेज उतने पसंद नहीं थे। इसके साथ ही रॉस ने यह कहा कि सैवेज काफी टैलेंटेड परफॉर्मर थे लेकिन वह किसी पर विश्वास नहीं किया करते थे। रैंडी सैवेज दो बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं और साल 2011 में उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। इसके चार साल बाद साल 2015 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
1- फिन बैलर की जल्द ही WWE मेन रोस्टर में वापसी हो सकती है
फिन बैलर को NXT की रेटिंग बढ़ाने के लिए पिछले साल गोल्ड & येलो ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था। NXT में वापसी के बाद से ही बैलर इस ब्रांड का प्रमुख हिस्सा बन चुके हैं और इस दौरान वह अपने करियर में दूसरी बार NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
फैंस बैलर के मेन रोस्टर में वापसी कराने की मांग कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि बैलर की जल्द ही वापसी हो सकती है। फिन बैलर ने हाल ही में Out of the Podcast पर रयान सैटिन से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी Raw या SmackDown में वापसी होगी। आपको बता दें, इस हफ्ते NXT में बैलर को कैरियन क्रॉस के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था।