WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त WWE अपने कुछ सुपरस्टार्स और बैकस्टेज से जुड़े लोगों को रिलीज करने की वजह से एक बार फिर चर्चा में है। आपको बता दें, Raw एनाउंसर अदनान विर्क को हाल ही में रिलीज कर दिया गया और दूसरे शख्स ने Raw एनाउंसर के रूप में उनकी जगह ले ली है। इसके अलावा खबर यह भी है कि कई बार के वर्ल्ड चैंपियन को उनके द्वारा की गई टिप्पणी के लिए WWE में बैकस्टेज नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में यूएस चैंपियन शेमस को चैलेंज कर सकते हैंसाथ ही, खबर है कि दो दिग्गज के बीच एक समय काफी मनमुटाव हुआ करता था। वहीं, बड़े स्टार के WWE में वापसी को लेकर भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़े इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- जिम स्मिथ WWE में Raw के लीड एनाउंसर के रूप में अदनान विर्क की जगह लेने वाले हैंHey guys, well it’s been a busy day😳. Apparently @WWE liked my work so far. I know I’m stepping into a new world (I WAS a Mr. Perfect and Bruiser Brody fanatic however) but know I’ll do everything I can to honor the athletes and fans. Watch Monday and judge my work for yourself— Jimmy Smith (@jimmysmithmma) May 26, 2021पूर्व MMA फाइटर और ब्रॉडकास्ट पर्सनालिटी जिम स्मिथ को WWE Raw के नए लीड एनाउंसर के रूप में चुना जा चुका है। जैसा कि पिछले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अदनान विर्क ने WWE की सहमति से पद छोड़ने का फैसला किया था। विर्क यह खुलासा कर चुके हैं कि दूसरे काम के साथ-साथ यात्रा कर पाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके डेब्यू के बाद से ही उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका हैवहीं, नए एनाउंसर जिम स्मिथ के बारे में खुलासा हुआ है कि वह काफी लंबे वक्त से WWE के फैन रहे हैं। WWE का हिस्सा बनने के बाद जिम स्मिथ ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह अपना काम काफी अच्छे ढंग से करेंगे। आपको बता दें, जिम विश्लेषक के रूप में NXT Takeover का हिस्सा रह चुके हैं जहां वह प्री शो को होस्ट किया करते थे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!