हर व्यक्ति की जिंदगी में नया दिन कुछ नई चीजें साथ लेकर आता है और यहीं चीज डब्लू डब्लू ई (WWE) पर भी लागू होती है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि लेसी इवांस ने वो जूते क्यों पहने जिनपर बैकी लिंच का चेहरा छपा हुआ था, साथ ही ल्यूक हार्पर खुद को नया नाम देना चाहते हैं।# ल्यूक हार्पर ने नए नाम की मांग कील्यूक हार्परयह बात किसी से छिपी नहीं है कि कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होते ही ल्यूक हार्पर WWE छोड़कर जाने वाले हैं, फिर चाहे परिस्थितियां कुछ भी क्यों ना हो। अब कहा जा रहा है कि हार्पर खुद को नया नाम देना चाहते हैं जो कि ब्रोडी ली है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में इस पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल का नाम 'ब्रोडी ली' ही हुआ करता ठौर अब वो खुद को एक बार फिर वहीँ ले जाना चाहते हैं जहाँ से उन्होंने शुरुआत की थी।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं# डॉल्फ जिगलर ने गोल्डबर्ग पर कसा तंजगोल्डबर्ग और जिगलर के बीच समरस्लैम में मैच हुआ थाडॉल्फ जिगलर, गोल्डबर्ग के फैन तो बिल्कुल नहीं हैं और कुछ महीने पहले उन्होंने यह साबित भी कर दिया था। अब जब उन्हें पता चला कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के पॉडकास्ट 'ब्रोकन स्कल सेशंस' पर गोल्डबर्ग स्टीव ऑस्टिन के नए मेहमान होंगे।wouldn’t it be great if there was someone in the wwe locker room now, full time, with a lot of insight & didn’t care who he pissed off?Or you can just bring me in for the goldberg interview (I’d be doing all the work, anyway) https://t.co/9lCACVHyIb— Nic Nemeth (@HEELZiggler) December 3, 2019इस पर उन्होंने एक लंबा ट्वीट साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि,"क्या WWE लॉकर रूम का कोई ऐसा सुपरस्टार इस पॉडकास्ट पर जाने के काबिल नहीं था जो कंपनी के लिए फुल-टाइम वर्क करता हो। या फिर गोल्डबर्ग का इंटरव्यू मुझे करने दे। इसमें मुझे बहुत मजा आएगा और यह मैं पूरे दिन कर सकता हूँ।"WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं