रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत हो गई है और उससे पहले फैंस को बड़ा झटका लग चुका है। दो बड़े नाम साल के सबसे बड़े पीपीवी को मिस कर सकते हैं। इसके अलावा दो बार के WWE चैंपियन रेसलमेनिया से पहले वापसी कर सकते है और रिलीज किया गया सुपरस्टार AEW में जा सकता है।
आइए नजर डालते हैं दिनभर की अफवाहों पर:
#) अंडरटेकर और रोंडा राउजी रेसलमेनिया मिस कर सकते हैं
रेसलमेनिया 36 में अब लगभग दो महीने का समय रह गया है और अफवाहों का दौर शुरू हो गया है कि सुपरस्टार्स WWE के सबसे बड़े शो में वापसी कर सकते हैं। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल रेसलमेनिया में रोंडा राउजी और द अंडरटेकर हिस्सा नहीं होंगे।
रिपोर्ट आ रही है कि फिनोम को रेसलमेनिया के लिए बुक नहीं किया गया है। हालांकि इवेंट के लिए नेगोशिएशंस चल रही है। इसके अलावा WWE शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी का मैच कराना चाहती थी और रोंडा राउजी के रेसलमेनिया 36 में रेसल करने की उम्मीद बहुत कम है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#) ल्यूक हार्पर AEW में जा सकते हैं
.
AEW पिछले कुछ समय से WWE के बड़े प्रतिद्वंदी बनकर नजर आ रहा है। WWE से जाने के बाद कई सुपरस्टार्स AEW का हिस्सा बन रहे हैं और इसमें एक नाम और जुड़ गया है। ल्यूक हार्पर भी AEW का हिस्स बन सकते हैं। पूर्व आईसी चैंपियन को पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने रिलीज कर दिया था। अभी वो नो कंपीट क्लोज के कारण खाली है और वो क्लोज 8 मार्च को खत्म हो रहा है। WON के मुताबिक हार्पर AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं और 18 मार्च को डेब्यू कर सकते हैं।
#) सस्पेंड होने के बाद एंड्राडे का पहला बयान
एंड्राडे ने हाल ही में यूएस चैंपियनशिप को रे मिस्टीरियो के खिलाफ जीता था और उसके बाद उन्होंने लगातार इसे डिफेंड भी किया है। हालांकि एंड्राडे को वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
सस्पेंड होने के बाद एंड्राडे ने चुप्पी तोड़ी है और कहा, "जब भी हालात मुश्किल हो, तो क्विट नहीं करना चाहिए। हमेशा याद रखना चाहिए कि आप कहां से आए हैं और कहां जाने वाले हैं।"
आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार रॉ के एक्सिक्यूटिव डाइरेक्टर पॉल हेमन ने एंड्राडे से चैंपियनशिप को नहीं लिया है, क्योंकि उनका मानना है कि हम्बर्टो अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं।