#) ल्यूक हार्पर AEW में जा सकते हैं
Ad
Ad
.
AEW पिछले कुछ समय से WWE के बड़े प्रतिद्वंदी बनकर नजर आ रहा है। WWE से जाने के बाद कई सुपरस्टार्स AEW का हिस्सा बन रहे हैं और इसमें एक नाम और जुड़ गया है। ल्यूक हार्पर भी AEW का हिस्स बन सकते हैं। पूर्व आईसी चैंपियन को पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने रिलीज कर दिया था। अभी वो नो कंपीट क्लोज के कारण खाली है और वो क्लोज 8 मार्च को खत्म हो रहा है। WON के मुताबिक हार्पर AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं और 18 मार्च को डेब्यू कर सकते हैं।
Edited by Mayank Mehta