WWE Rumor Roundup: SummerSlam 2021 के मेन इवेंट मैच का खुलासा हुआ, द फीन्ड के खराब बुकिंग पर भड़के दिग्गज

द फीन्ड
द फीन्ड

4- पूर्व WWE राइटर ब्रे वायट के साथ काम करना चाहते हैं

Ad
youtube-cover
Ad

द फीन्ड को WrestleMania 37 में WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था और ब्रे वायट इस पीपीवी के बाद हुए Raw में नजर आने के बाद गायब हो गए थे। देखा जाए तो ब्रे वायट का WWE करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है और द फीन्ड गिमिक के मोमेंटम में भी पिछले कुछ समय में काफी कमी आई है।

Two Men Power Trip of Wrestling के पेट्रन पेज पर बात करते हुए पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने ब्रे वायट के साथ काम करने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह द फीन्ड के कैरेक्टर को फिर से लोकप्रिय बनाने में मदद करना चाहते हैं। इस दौरान रुसो, वायट की खराब बुकिंग के लिए WWE पर भड़के और उन्होंने कहा कि फीन्ड का बेहतर तरीके से इस्तेमाल होना चाहिए।

3- WWE SummerSlam 2021 के लिए एक बड़ा मैच प्लान कर रही है

youtube-cover
Ad

WWE पहले ही घोषणा कर चुकी है कि SummerSlam 2021 का आयोजन 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को होने जा रहा है। तारीख सामने आने के बाद से ही इस पीपीवी के लिए कंपनी के प्लान भी सामने आने लगे हैं। Mat Men के एंड्रयू जेरिएन ने सबसे पहले खुलासा किया था कि WWE SummerSlam में जॉन सीना का मैच कराना चाहती है।

वहीं, डेव मैल्टजर ने इस अफवाह के बारे में बात करते हुए कहा कि SummerSlam 2021 में रोमन रेंस vs जॉन सीना का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच कराने का प्लान जरूर है। हालांकि, अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन अगर यह मैच कंफर्म हो जाता है तो यह बात पक्की है कि इस मैच को शो के मेन इवेंट में कराया जाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications