# स्मैकडाउन से रॉ में जाने वाले हैं द मिज़
Ad

लंबे समय तक बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका निभाने वाले द मिज़ हाल ही में एक बार फिर विलन किरदार में ढल गए हैं। अब Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अप्रैल में होने वाले सुपरस्टार शेक-अप में मिज़ स्मैकडाउन से रॉ में जाने वाले हैं।
Ad
ये भी पढ़ें: 5 WWE हॉल ऑफ फेमर जो रॉयल रंबल में वापसी कर सकते हैं
# लाना और लिव मॉर्गन के रिलेशनशिप पर रुसेव ने तोड़ी चुप्पी
रुसेव हाल ही में The Jerry Lawler Show में नजर आए जहाँ हॉल ऑफ़ फेमर ने उनसे कई सवाल किए जिनमें लाना और लिव मॉर्गन के रिलेशनशिप का सवाल भी शामिल था। इस बारे में रुसेव ने कहा, "मैं लिव को जानता हूँ और हमने नया साल भी एक साथ मनाया था। मैंने उन्हें देखा है लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वो एकसाथ बाथरूम कब गई थीं। मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा है।"
Edited by Mayank Mehta