WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त WWE से जुड़ी कुछ बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स के रिलीज की वजह से NXT को बड़ा नुकसान हुआ है, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE का बजट कट अभी खत्म नहीं हुआ है और आने वाले समय में भी कई सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया जा सकता है।WWE द्वारा उनके सुपरस्टार्स को रिलीज करने का सबसे ज्यादा AEW को फायदा हुआ है जो कि अब तक कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स को अपने रोस्टर का हिस्सा बना चुकी है। आपको बता दें, हाल ही में AEW ज्वाइन करने वाले एक स्टार ने Raw के एक टॉप सुपरस्टार को AEW में लाने की इच्छा जाहिर की है। इसके अलावा इस बात को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है कि ब्रे वायट का अगला कदम क्या हो सकता है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE द्वारा कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा सकता हैBronson Reed was shockingly released from #WWE during #SmackDown on Friday night.https://t.co/2NnNHrDfD4— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) August 9, 2021WWE हालिया रिलीज में 13 NXT सुपरस्टार्स को रिलीज कर चुकी है और इस लिस्ट में कुछ बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल हैं। WWE में मौजूद एक बड़े अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में भी कंपनी अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करती रहेगी। मैट मेन प्रो रेसलिंग पोडकास्ट के एंड्रयू जेरिएन ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि WWE में आगे भी सुपरस्टार्स को रिलीज किया जाता रहेगा।And more to come. https://t.co/ZblQiPnUIj— Andrew Zarian (@AndrewZarian) August 7, 2021डेव मैल्टजर ने भी रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो पर बताया कि WWE द्वारा कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया जाना अभी बाकी है। देखा जाए तो साल 2021 प्रो रेसलिंग के लिए अच्छा साल नहीं रहा है और जनवरी 2021 के बाद से ही WWE अब तक 50 से ज्यादा रेसलर्स को रिलीज कर चुकी है। इन रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में ब्रे वायट के अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल थे।