2- विंस मैकमैहन WWE में डूड्रॉप से काफी प्रभावित हैं
ईवा मरी ने कुछ समय पहले WWE रिंग में वापसी की थी और उनके सहायक के रूप में सामने आते हुए पाइपर निवेन ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। पाइवर निवेन को वर्तमान समय में Raw में ड्रूड्रॉप नाम दे दिया गया है और WWE में वापसी के बाद से ही ईवा, डूड्रॉप को शर्मिंदा करने की कोशिश करती रही हैं।
PWInsider के रिपोर्ट्स की माने तो विंस मैकमैहन को यह स्टोरीलाइन काफी पसंद आ रही है और वह डूड्रॉप से काफी प्रभावित हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शुरूआत में विंस को इस स्टोरीलाइन में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी लेकिन जब से डूड्रॉप ने मरी का विरोध करना शुरू किया है तब से विंस की इस स्टोरीलाइन में दिलचस्पी बढ़ गई है।
1- एलिस्टर ब्लैक के इतनी जल्दी AEW ज्वाइन करने का कारण
एलिस्टर ब्लैक को 2 जून 2021 को WWE द्वारा रिलीज किया गया था और कंपनी की एक गलती की वजह से ब्लैक एक महीने बाद ही AEW ज्वाइन करने में सफल रहे हैं। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सभी सुपरस्टार्स को रिलीज के बाद नई कंपनी ज्वाइन करने के लिए 90 दिन इंतजार करना पड़ता है।
हालांकि, ब्लैक को अपने कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार नई कंपनी ज्वाइन करने के लिए केवल 30 दिन इंतजार करना था। यही कारण है कि ब्लैक AEW में इतनी जल्दी डेब्यू कर पाए हैं। आपको बता दें, ब्लैक ने AEW में डेब्यू करने के बाद अर्न एंडरसन और कोडी रोड्स को ब्लैक मास देते हुए धराशाई कर दिया था और AEW में उन्हें मालाकाई ब्लैक के नाम से जाना जाएगा।