2- डेनियल ब्रायन के WWE स्टेट्स पर लेटेस्ट अपडेट
पिछले हफ्ते WWE SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में हार के बाद डेनियल ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था। ब्रायन अब SmackDown से गायब हो चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि उनका कंपनी में भविष्य क्या होने वाला है।
WrestlingNews.co के रिपोर्ट्स की माने तो WWE ऑफिशियल्स को आशा है कि ब्रायन की कंपनी में जरूर वापसी होगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ब्रायन और कंपनी के बीच कोई मतभेद नहीं है। वहीं, विंस मैकमैहन का यह मानना है कि ब्रायन को थोड़े वक्त की जरूरत है। WWE ब्रायन को साइन करने की भरपूर कोशिश कर रही है लेकिन आखिरी फैसला ब्रायन ही लेने वाले हैं।
1- WWE ने 'Bash at the Beach' के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया
जैसा कि HeelByNature ने बताया कि 'Bash at the Beach' के लिए कई तरह के ट्रेडमार्क फाइल किये हैं। आपको बता दें, WWE ने मर्चेंडाइज बेचने के उद्देश्य से यह ट्रेडमार्क 4 मई को फाइल किया था। हालांकि, यह फाइलिंग WWE और कोडी रोड्स के बीच लंबे ट्रेडमार्क बैटल के बाद देखने को मिली।
WWE ने नंवबर 2020 में 6 ट्रेडमार्क Bash at the Beach, SuperBrawl, Battle Bowl, Bunkhouse Stampede, the match beyond और Slamboree फाइल किये थे। कोडी ने भी Bash at the Beach के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था लेकिन AEW को यह ट्रेडमार्क देने से इनकार कर दिया गया क्योंकि The Bash पर WWE का अधिकार था।