4- WWE ने कायरी सेन का स्टारडम शो में मैच लड़ने का अनुरोध ठुकराया
कायरी सेन आखिरी बार जुलाई 2019 में WWE टीवी पर नजर आई थी और एक भावुक विदाई के बाद वह अपने पति के पास जापान लौट गई थी। हालांकि, कायरी सेन अभी भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं और जापान में वह WWE की ब्रांड एम्बेसडर हैं।
आपको बता दें, कायरी सेन के स्टारडम के 10वीं सालगिरह पर इन-रिंग वापसी करने का प्लान था। हालांकि, इस चीज का अंतिम निर्णय WWE को लेना था और WWE ने कायरी सेन को स्टारडम में मैच लड़ने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
3- बैकी लिंच का लाना के WWE करियर पर प्रभाव
रूसेव के WWE छोड़ने के बाद से ही लाना के करियर में नया मोड़ आया है और उन्हें एक अंडरडॉग सुपरस्टार के रूप में बुक किया जाने लगा है। यही नहीं, लाना अब नियमित रूप से WWE टेलीविजन पर दिखाई देने लगी है।
आपको बता दें, TalkSPORT को दिए इंटरव्यू में लाना ने खुलासा करते हुए कहा कि उनके करियर के दौरान बैकी लिंच ने उनकी काफी मदद की है और इसके लिए उन्होंने बैकी को धन्यवाद भी दिया। लाना को बैकी से न केवल रेसलिंग की बारिकिंया सीखने को मिली बल्कि उनसे मोटिवेशन पाकर ही लाना आज एक WWE परफॉर्मर बन पाई है।