2- क्रिस जैरिको के WWE छोड़ने का कारण
क्रिस जैरिको ने WrestleMania 33 के बाद WWE छोड़ दिया था और उन्होंने हाल ही में इनसाइड द रोप्स से बात करते हुए खुलासा किया कि इस पीपीवी में केविन ओवेंस के खिलाफ हुआ मैच उनके WWE छोड़ने की वजह बना। जैरिको ने खुलासा किया कि पहले वह और केविन ओवेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने वाले थे।
हालांकि, बाद में WWE ने अपने प्लान में बदलाव करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कराया था। इस वजह से जैरिको को अपमान महसूस हुआ था। वहीं जैरिको ने यह भी खुलासा किया कि WrestleMania में केवल ओपनिंग मैच, सेमी मेन इवेंट और मेन इवेंट मैच को ही महत्व दिया जाता है।
1- टीम एंगल 2.0 का WWE में असली प्लान
WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने हाल ही में अपने पोडकास्ट पर खुलासा किया था कि वह जेसन जॉर्डन और चैड गेबल की टीम मैनेज करना चाहते थे। हालांकि, WWE को यह प्लान ज्यादा पसंद नहीं आया था लेकिन एंगल लगातार इस चीज का WWE को याद दिलाते रहते थे और एंगल का मानना था कि जॉर्डन चोटिल नहीं होते तो कंपनी शायद मान भी जाती।
जेसन जॉर्डन & चैड गेबल को अल्फा एकैडमी के रूप में NXT में काफी सफलता मिली थी। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद गेबल को नजरअंदाज किया गया लेकिन जॉर्डन को कर्ट एंगल के साथ बड़े स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया गया लेकिन चोटिल होने के बाद जॉर्डन को समय से पहले रिटायरमेंट लेना पड़ा।