WWE अपने काम से फैंस के बीच या तो लोकप्रियता के नए कीर्तिमान बनाता है या वो सबको एक सीख देता है कि आपको क्या नहीं करना चाहिए। इसके साथ साथ उसके काम के कारण हर हफ्ते रेसलिंग जगत में अफवाहों का बाजार गर्म रहता है जो फैंस को उत्साहित और हतोत्साहित करने के लिए काफी है।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE Raw में एजे स्टाइल्स vs ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन का अंत हो सकता हैचूँकि कंपनी के दो बड़े शो अगले दो महीनों में हैं, और कंपनी उन्हें यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है तो ऐसे में उन प्लान्स से जुड़ी जानकारी का बाहर आना लाजमी है। आइए आपको बताते हैं उन खबरों के बारे में जो सच होनी चाहिए और जिन्हें किसी भी प्रकार से सच नहीं होना चाहिए।#5 सच होनी चाहिए: WWE SummerSlam में ऐज से जुड़े प्लान"You want me?! I'm right here!!!"#SmackDown @EdgeRatedR @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/Q22WkRZcX5— WWE (@WWE) June 26, 2021ऐज ने WrestleMania 37 के बाद इस हफ्ते SmackDown में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सबको हैरान कर दिया था। यूनिवर्सल चैंपियन पर इनके अटैक ने रोमन रेंस और इनके बीच Money In The Bank में एक यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को आधिकारिक बना दिया है और उससे ठीक एक महीने बाद SummerSlam होने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपनी लाइन भूल गएसैथ रॉलिंस ने हाल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने की इच्छा जताई थी। ऐसे में वो ऐज को Money In The Bank में जीतने नहीं देंगे और उनके दखल से इंकार नहीं किया जा सकता है। चूँकि कंपनी जॉन सीना बनाम रोमन रेंस का विचार बना रही है तो ऐसे में ऐज बनाम सैथ रॉलिंस SummerSlam में सबको मनोरंजन प्रदान करेगा।ये भी पढ़ें: फेमस WWE सुपरस्टार ने फैंस को दिया बड़ा झटका, रिंग में नहीं होगी जल्द वापसी?Along w/ Roman Reigns vs John Cena for SummerSlam, WWE is planning on stacking the SmackDown side with another major matchup. Source says idea as of now is for a Seth Rollins vs Edge first time ever match.— WrestleVotes (@WrestleVotes) June 21, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।