WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए
अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए

#2 सच नहीं होनी चाहिए: कंपनी फिर से बड़े कद के रेसलर्स को ही अपने साथ जोड़ना चाहती है

बड़े कद के रेसलर्स को ही अपने साथ जोड़ना चाहती है
बड़े कद के रेसलर्स को ही अपने साथ जोड़ना चाहती है

विंस मैकमैहन को हमेशा ही बड़े कद काठी वाले रेसलर्स एक अच्छा विकल्प लगते हैं और कंपनी के दोनों ब्रैंड्स में इस समय के चैंपियंस इस बात को सच साबित करते हैं। विंस मैकमैहन ने इस सोच में पिछले कुछ वक्त में बदलाव किया था पर शायद वो बदलाव अब खत्म होने की कगार पर है।

इस समय कंपनी का बिजनस कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है और इसलिए विंस अपने पुराने तरीके का इस्तेमाल करके कंपनी को कुछ बेहतर स्थिति में पहुँचाना चाहते हैं। ये रणनीति पहले भी कुछ खास कारगर नहीं रही थी और ऐसी उम्मीद है कि इस बार भी इसका अंजाम वैसा ही होगा।

#1 सच होनी चाहिए: डेमियन प्रीस्ट की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई

डेमियन प्रीस्ट के बारे में भ्रामक खबरें आ रही थीं जिनमें से एक का कहना था कि प्रीस्ट चोटिल हैं और इसलिए रिंग से दूर हैं जबकि दूसरे का कहना था कि ऐसा नहीं है और वो सिर्फ किसी क्रिएटिव डायरेक्शन के ना होने के कारण रिंग से दूर हैं। क्रिएटिव के कारण कुछ दिनों का बाहर होना, चोट के कारण बाहर होने से बेहतर है।

डेमियन प्रीस्ट रेसलिंग में और खासकर Raw में काफी अच्छा काम कर रहे थे और इस समय उन्हें पुश की जरूरत है। इस समय ऐसी खबरें हैं कि वो जल्द ही वापस आ सकते हैं और ये एक अच्छा कदम होगा। विंस मैकमैहन अपने एक अच्छे स्टार को क्रिएटिव के कारण खराब नहीं होने देना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now