आज WWE ड्राफ्ट हुआ, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के कमिश्नर्स और जनरल मैनेजरों ने अपने पसंदीदा स्टार्स को चुना। स्मैकडाउन लाइव का पहला एपिसोड में ड्राफ्ट हुआ और एक शानदार मेन इवेंट देखने को मिला, जिसमें डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस के दूसरे के खिलाफ लड़े। स्मैकडाउन लाइव में अच्छे मैच देखने को मिले, लेकिन जिस समय ड्राफ्ट चल रहा था, उस दौरान बैकस्टेज फाइट की बात सामने आई। पीडब्लू इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक साइमन गोच और सिनकारा के बीच झडप हुई। रिपोर्ट सामने आई कि जॉन सीना और ल्यूक गैलोज़ की फाइट के दौरान ये घटना डाइनिंग एरिया में हुई। आपको बता दें कि लूचा ड्रैगंस अब अलग हो गया है। सिनकारा रॉ में गए हैं, जबकि कलिस्टो स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे। वॉडविलंस को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया है। रॉ में पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर, शार्लेट, रूसेव, केविन ओवंस, न्यू डे की टीम जैसे बड़े स्टार्स हैं। इसके अलावा स्मैकडाउन के स्टार्स में डीन एम्ब्रोज, जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट, द मिज, बैकी लिंच का नाम शामिल है।