एजे स्टाइल्स साल 2016 के सुपरस्टार ऑफ़ द ईयर बन सकते हैं

साल का अंत नज़दीक आ रहा है, इसलिए WWE यूनिवर्स स्लैमी अवार्ड्स की तैयारी में जुट चुकी है। ये मंडे नाईट रॉ का देखने लायक एपिसोड होता है, जिसमे कुछ ट्विस्ट, झगडे और भरपूर मनोरंजन होता है। उस रात साल का OMG मोमेंट, साल का सबसे अच्छे मैच और साल के सबसे अच्छे महिला और पुरुष सुपरस्टार चुने जाते हैं। WWE के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है और वहीँ इस साल कोई भी रैसलर एजे स्टाइल्स की बराबरी नहीं कर पाया है। Whatculture.com की रिपोर्ट के अनुसार स्टाइल्स स्लैमी सुपरस्टार ऑफ़ द ईयर का पुरुस्कार जीत सकते हैं। स्टाइल्स ने इस साल जनवरी में हुए रॉयल रम्बल में अपना डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने WWE में कई ऐतिहासिक मैचेस दिए हैं। रॉयल रम्बल मैच में स्टाइल्स ने तीसरे नंबर पर एंट्री की और उनकी एंट्री पर एमवे सेंटर में मौजूद WWE यूनिवर्स ने उनका जोरदार स्वागत किया। रम्बल में कमाल का काम करने के बाद स्टाइल्स का फिउड Y2J से हुआ और उनका मुकाबला रैसलमेनिया तक चला। रैसलमेनिया की अगली रात स्टाइल्स WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन गए। स्टाइल्स ने रोमन रेन्स के साथ भी अच्छा काम किया। स्टाइल्स के खिलाफ रेन्स का मैच उनके करियर का सबसे अच्छा मैच था। WWE मैनेजमेंट का साथ स्टाइल्स के साथ था और फिर उनका फिउड जॉन सीना से हुआ। स्टाइल्स हील बने और फिर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। यहाँ पर WWE न्यू एरा की ओर कदम बढ़ा रही थी। जॉन सीना पर हमला करने के कारण WWE यूनिवर्स उन्हें पसन्द करने लगी। WWE ने स्टाइल्स की लोकप्रियता पर भरोसा दिखाया और स्टाइल्स दो बार जॉन सीना को हराने में कामयाब हुए थे। समरस्लैम पर उनकी भिड़ंत एक यादगार मैच है। वहीँ नो मर्सी पर स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ और जॉन सीना को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया था। स्टाइल्स को स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया था और वे जल्द ही रॉस्टर के मुख्य रैसलर बन गए। दरअसल उन्होंने कई बेहतरीन मैचों की मदद से नीले ब्रैंड को आगे पहुँचाया है। जिसमें सर्वाइवर सीरीज की 5 ऑन 5 मैच भी शामिल है। स्टाइल्स ने बैकलैश पर डीन एम्ब्रोज़ को हराकर WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और डेब्यू के बाद सबसे जल्दी ख़िताब जीतने वाले रैसलर बने। उनका रिंग परफॉरमेंस अच्छा था और TLC पर हुए वार्डरोब की गलती का भी उनके मोमेंटम पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। भले ही क्रिस जेरिको, रोमन रेन्स, केविन ओवन्स और डीन एम्ब्रोज़ का भी साल काफी अच्छा रहा है, लेकिन इस श्रेणी में एजे स्टाइल्स सबसे आगे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications