मनी इन द बैंक काफी शानदार रहा। ये काफी सारे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा। हालांकि ये पीपीवी काफी मजेदार था। इस मैच में रैसलरों ने काफी दमखम दिया। लैडर्स मैचों को WWE में काफी खतरनाक माना जाता है। इसकी वजह से काफी सारे स्टार्स को चोट लग जाती है। ऐसी ही एक घटना मनी इन द बैंक के दौरान हुई जब डैल रियो चोटिल हो गए। उन्हें कई रैफरी एरिना से बाहर ले गए। ये घटना शायद उस वक्त हुई होगी जब डैल रियो लैडर के ऊपर से रोप पर गिरे और फिर नीचे मैट पर जा गिरे। Dave says he doesn't know the severity of it, but ADR was hurt. Said to be shaken up. pic.twitter.com/aNRq1yYq24 — DTAM (@DeathToAllMarks) June 20, 2016 WWE सुपरस्टार्स मैच से पहले मूव्स की प्रैक्टिस करते हैं,लेकिन चोट किसी को कभी भी लग सकती है। हालांकि मैच के सारे मूव्स की प्रैक्टिस नहीं की जा सकती, कुछ चीजें मैच के दौरान ही होती है। डैल रियो के लिए पूरी रात काफी ज्यादा खराब रही। मनी इन द बैंक के बाद उन्हें पेज के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ही लड़ाई हुई, जिसके बाद पुलिस बुलाई गई। लेकिन काफी लोगों ने इस लड़ाई को नकली ठहराया, उनका मानना है कि ये सब टोटल डीवाज़ के लिए किया गया है।