Ad
मंडे नाइट रॉ के विमेंस डिवीजन में काफी मजेदार स्टोरीलाइन सामने आ रही हैं। बेली को साशा बैंक्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था, लेकिन अफवाहों की मानें तो साशा बैंक्स जल्द ही वापसी करने वाली हैं। WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में बेली और शार्लेट के बीच मैच कराने के बारे में सोच रही है, लेकिन इसमें टाइटल शार्लेट के पास ही रहेगा। ये मैच थोड़ा असमंजस पैदा करता है, क्योंकि साशा बैंक्स वापसी कर रही हैं और ऐसे में साशा, बेली और शार्लेट के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच ज्यादा मजेदार होगा। WWE रैसलमेनिया 33 के लिए शार्लेट और डैना ब्रूक के मैच को फिलहाल टाल सकती है। आने वाले समय में चीजों में और भी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे।
Edited by Staff Editor