Ad
द मिज द्वारा टॉकिंग स्मैक शो में डैनियल ब्रायन को जो कुछ भी कहा गया, उसके बाद अफवाहें तेजी से फैली कि वो जल्द ही रिंग में नजर आ सकते हैं। अफवाहें सामने आई कि WWE डैनियल ब्रायन और द मिज के बीच मैच कराने के बारे में सोच रही है, लेकिन ऐसा होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। WWE की कभी भी मंशा नहीं रही है कि वो द मिज और ब्रायन के बीच फाइट कराए। मिज ने डॉल्फ जिगलर के खिलाफ अपनी फाइट को हाइप देने के लिए ऐसा किया है। ब्रायन की जहां तक बात है वो अभी 2018 तक WWE के साथ है, ऐसे में फैंस को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
Edited by Staff Editor