Ad
TNA ने बिली कोर्गन को प्रेसीडेंट बनाकर काफी बड़ा बदलाव किया। अफवाहों के मुताबिक कोर्गन के पास TNA प्रोमोशन का पूरा चार्ज है। डिक्सी कार्टर को प्रोमोशन का चेयरमैन और चीफ स्ट्रेटेजिक अधिकारी बनाया गया है। अटकलों के मुताबिक ऐसा डिक्सी कार्टर को बचाने के लिए किया गया है, जोकि प्रोमोशन से बाहर जाने वाली थी। डिक्सी के टीएनए से चले जाने की वजह से काफी सारे रैसलिंग फैंस को खुशी होती वहीं फैंस को कोर्गन की तरफ से बड़े बदलावों की भी उम्मीद होती। अफवाहें की मानें तो पैसों की कमी की वजह से कोर्गन को कंपनी चलाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
Edited by Staff Editor