Ad
इस हफ्ते ट्रिपल एच की रॉ में वापसी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी रही। हंटर ने रैसलमेनिया 32 के बाद पहली बार वापसी की और केविन ओवंस को चैंपियन बनाने में मदद की। ट्रिपल एच को भले ही फैंस से अच्छा रिएक्शन मिला हो, लेकिन वो हील ही बने रहेंगे। WWE सैथ रॉलिंस को फेस बनाने की तैयारी कर रही है। रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच के बीच मैच को लेकर भी तैयारी की जा रही है। WWE मंडे नाइट रॉ में इस फाइट के बीज बो चुकी है। हंटर और सैथ रॉलिंस के बीच ये मैच शानदार हो सकता है। फैंस इस मैच को लेकर काफी खुश होंगे।
Edited by Staff Editor