WWE के न्यू एरा को एक नया आयाम देने की ताकत रखने वाली फाइट WWE के एजेंड़े में है। जबसे WWE द्वारा बुलेट क्लब को साइन करने की बात सामने आई थी, तभी से शील्ड के साथ उनकी फाइट को लेकर भी चर्चाएं सामने आई। हमें आपको पहले ही बताया है कि ये फाइट जरुर होगी, लेकिन ये कब होगी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। डेली रैसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक विंस मैकमैहन और दूसरे अधिकारी इस फाइट के लिए उत्सुक हैं, लेकिन वो लोग इस फाइट को कराने से पहले द क्लब को और अच्छी बुकिंग देना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिन बैलर के आने जाने से इस फाइट को और बल मिलेगा। ये कहना बिल्कुल सही होगा कि ये फाइट होने में समय लगेगा क्योंकि एजे स्टाइल्स, जॉन सीना के साथ फाइट में बिज़ी हैं। जबकि शील्ड के सदस्य WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए एक दूसरे से लड़ेंगे। रिपोर्ट्स की मुताबिक इस फाइट को होने में कई महीने लग सकते हैं। मौजूदा हालात को मद्देनजर रखते हुए शील्ड कैसे एक जुट होगी, ये सबसे बड़ा सवाल है। सस्पेंशन झेल रहे रोमन रेंस बैटलग्राउंड पीपीवी में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के साथ फाइट करते हुए नजर आएंगे।