WWE ड्राफ्ट के लिए सब कुछ काफी नया और अलग हो रहा है। ऐसा लग रहा है इस बदलाव से न्यू डे भी नहीं बचा है। कई साइट्स ये रिपोर्ट कर रही हैं की आने वाले समय में ये टीम टूट रही है। वर्ल्ड टैग टीम चैम्पियन आज कल वायट फ़ैमिली के सामने दुश्मनी में है। आज जब पूरी न्यू डे वायट फ़ैमिली का मज़ाक बना रही थी, तो ज़ेवियर वुड्स ने को ये अच्छा नहीं लगा। उन्होने कहा की ये काफी हल्के में हो रहा है, और उन्हे वायट फ़ैमिली को और सिरियसली लेना होगा, ऐसा कहने के बाद ज़ेवियर वहाँ से चले गए, और किसी को समझ नहीं आया की क्या हुआ। कई लोगों को सुनने में ये काफी अजीब लग रहा है, पर ये भी पता चल रहा है की WWE जल्द ही इनकी मर्चनडाइज़ बेचना बंद भी कर सकती है। इस मूव से बिग ई को काफी फायदा होता हुआ दिख रहा है। कहा जा रहा है की टीम के टूटने पर बिग ई को काफी बड़ा पुश मिल सकता है, वो अकेले ही आने वाले समय में लड़ते हुए दिखेंगे। इस बात का पता नहीं चला है की WWE ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्स्टन के साथ क्या करेगी। हम बस अभी ये ही सोच सकते हैं की WWE ने इनके लिए भी कुछ कहानी सोची होगी।