रैसलमेनिया 32 को अलग बनाने के लिए क्रिएटिव टीम ने कुछ ज्यादा ही अच्छी तैयारी की और रिंग में 20 सुपरस्टार एक साथ बैटल रॉयल में नज़र आए। खासकर बिग शो और शैक, जब यह दोनों जाइंट आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के लिए रिंग में आमने सामने थे। AT&T स्टेडियम में 1,00,000 लोगों को सामने यह दो जाइंट आमने सामने थे और रिंग में खड़े बाकी सारे रैसलर्स इन दोनों को बाहर करने लगे। द IWC ने बताया कि यह अफवाह सामनें आ रही है कि शैक और बिग शी के बीच अगले साल ओरलेंडो में हो सकता हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो WWE इस मैच के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। तो रैसलमेनिया 33 से पहले इन दोनों के बीच सोशल मीडिया में इन दोनों के बीच गरमा गर्मी देखने को मिल सकती हैं। अगर WWE को अभी भी कोई शैक है, तो यह वीडियो वो यह दूर कर देगा।